T20 world cup - सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें विराट कोहली-रोहित शर्मा का स्थान

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (t20 world cup me sabse jyada run) - टी20 वर्ल्ड कप पहली बार साल 2007 में खेला गया था जो टीम इंडिया ने जीता था जबकि इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन पिछले साल 2021 में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजेता रही.

T20 world cup me sabse jyada run

टी20 विश्व कप के अब तक 7 सीजन खेले जा चुके है और साल 2022 में इस टूर्नामेंट का 8वां सीजन खेला जाएगा चलिये जानते है टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया (t20 world cup me sabse jyada run kisne banaya). 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन | t20 world cup me sabse jyada run 

1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

T20 world cup me sabse jyada run

  • मैच - 31
  • रन - 1016

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने है. जिन्होंने साल 2007 से 2014 तक कुल 31 मैच खेले जिसमें 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए है. जयवर्धने इस टूर्नामेंट में 1 शतक व 06 अर्धशतक जड़ चुके है।

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

T20 world cup me sabse jyada run

  • मैच - 33
  • रन - 965

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिन्होंने साल 2007 से 2021 तक कुल 33 मैचो की 31 पारियों में 34.67 औसत से 965 रन बनाए. गेल इस टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके है व इसके अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए है।

3. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

T20 world cup me sabse jyada run

  • मैच - 35
  • रन - 897

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान है जो साल 2007 से 2016 तक टी20 विश्व कप खेले. दिलशान ने 35 मैचो की 34 पारियों में 30.61 की औसत से 897 रन बनाए. दिलशान के नाम 06 अर्धशतक है।

4. रोहित शर्मा (भारत)

T20 world cup me sabse jyada run

  • मैच - 33
  • रन - 847

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है जिन्होंने साल 2007 से 2021 के दौरान 33 मैचो की 30 पारियों में 38.56 की औसत से 847 रन है. रोहित ने इस टूर्नामेंट में कोई शतक तो नही लगाया लेकिन इनके नाम 8 अर्धशतक जरूर है. जबकि रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है।

5. विराट कोहली (भारत)

T20 world cup me sabse jyada run

  • मैच - 21
  • रन - 845

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल है. विराट पहला टी20 विश्व कप साल 2012 में खेले थे और अब तक इन टूर्नामेंट  21 मैच खेल चुके है.

विराट कोहली ने 19 पारियों ने 76.67 के जबरदस्त औसत से 845 रन बनाए है. विराट के नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 10 अर्धशतक है।

ये भी पढ़ें - टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़

6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच - 30
  • रन - 762

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है जिन्होंने 30 मैचो में 27.66 की औसत से 762 रन है जिसमे 06 अर्धशतक शामिल है।

7. एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)

  • मैच - 30
  • रन - 717

सातवें स्थान पर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका में एबी डीविलियर्स है जिन्होंने साल 2007 से 2016 के दौरान 30 मैचो की 29 पारियों में 29.16 की औसत से 717 रन बनाये जिस दौरान इन्होंने 05 अर्धशतक जड़े।

8. साकिब अल हसन (बांग्लादेश)

  • मैच - 31
  • रन - 698

बंगलादेश के हरफनमौला खिलाफ साकिब अल हसन ने 31 मैचों की 31 पारियों में 26.91 की औसत से 698 रन बनाए है. साकिब के नाम 03 अर्धशतक है।

9. कुमार संगकारा (श्रीलंका)

  • मैच - 31
  • रन - 661

इस लिस्ट में तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा शामिल है. जिन्होंने 31 मैचो की 30 पारियों में 25.16 की औसत से 661 रन बनाए है जिसमें 04 अर्धशतक लगाए है.

10. शोएब मलिक (पाकिस्तान)

  • मैच - 34
  • रन - 646

इस लिस्ट में शोएब मलिक पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज है. जिन्होंने 34 मैचों की 31 पारियों में 34.90 की औसत से 646 रन बनाए है. शोएब इस दौरान 12 बार नाबाद रहे है व इन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज लिस्ट 

1. महेला जयवर्धने - 1016

2. क्रिस गेल - 965

3. तिलकरत्ने दिलशान - 897

4. रोहित शर्मा - 847

5. विराट कोहली - 845

6. डेविड वॉर्नर - 762

7. एबी डिविलियर्स - 717

8. साकिब अल हसन - 698

9. कुमार संगकारा - 661

10. शोएब मलिक - 646

ये थे टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (t20 world cup me sabse jyada run).  इस लिस्ट में पहले पायदान पर श्रीलंका के महिला जयवर्धने है जिनके नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में कुल 1016 रन है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें