टी20 विश्व कप में कल का मैच कौन जीता 2022 (t20 world cup kal ka match kon jeeta 2022) - 16 अक्टूबर रविवार से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्स कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है.
कल सोमवार को इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच वेस्टइंडीज व स्कॉटलैंड के बीच व चौथा मैच ज़िम्बाब्वे व आयरलैंड के बीच खेला गया चलिये जानते है टी20 विश्व कप 2022 कल का मैच कौन जीता (t20 world cup 2022 kal ka match kon jeeta).
टी20 विश्व कप कल का मैच कौन जीता 2022 | t20 world cup kal ka match kon jeeta 2022
पहला मैच - वेस्टइंडीज वर्सेस स्कॉटलैंड
टी20 विश्व कप 2022 का तीसरा मैच कल गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में स्कॉटलैंड ने 42 रनों से शानदार जीत हासिल की.
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 160 रन बनाये.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 18.3 ओवरों में 118 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
दूसरा मैच - ज़िम्बाब्वे वर्सेस आयरलैंड
जबकि टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा मुकाबला गाबा में ही जिम्बाब्वे व आयरलैंड के बीच खेला गया इस मैच में ज़िम्बाब्वे की 31 रनों से जीत हुई.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.
जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
T20 world cup kal ka match man of the match 2022
बात करे कल के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे जिन्होंने 53 गेंदो में 66 रनों की नाबाद पारी खेली.
जबकि ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा जिन्होंने 48 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट भी चटकाया.
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि टी20 वर्ल्ड कप कल का मैच कौन जीता 2022 (t20 world cup kal ka match kon jeeta 2022). पहला मैच स्कॉटलैंड ने 42 रनों से व दूसरा मैच ज़िम्बाब्वे ने 31 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें