टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर 2022 (most 50 plus score in t20 international 2022) - 7 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (pakistan vs bangladesh) के बीच न्यूज़ीलैंड टी20 ट्री-सीरीज 2022 (new Zealand t20 tri-series 2022) पहला मुकाबला क्रिस्चर्स में खेला गया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश टीम 146 रन ही बना सकी और ये मैच 21 रनों से हार गई.
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (mohammad rizwan) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 50 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली. आपको बता दे इसी के साथ मोहम्मद रिजवान (mohammad rizwan) साल 2022 में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ (t20 me sabse jyada 50 plus score) बन गए. चलिये एक नज़र डालते है टॉप-5 बल्लेबाज़ों पर।
टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर 2022 | t20 me sabse jyada 50 plus score 2022
1. मोहम्मद रिजवान (8 बार)
बांग्लादेश के खिलाफ 78 रनों की पारी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. Mohmmad rizwan ने इस साल कुल 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 14 ही पारी में 63.77 के जबरदस्त औसत से 698 रन बनाए. जिस दौरान मोहम्मद रिजवान कुल 8 बार एक पारी में 50+ स्कोर बना चुके है।
2. सूर्यकुमार यादव (7 बार)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव है जिन्होंने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 23 पारियों में 40.67 की औसत 801 रन बनाए है. Sky ने 7 बार एक मैच में 50 प्लस स्कोर बनाया है. जिसमें 1 शतक व 6 अर्धशतक शामिल है।
3. टोनी उरा (5 बार)
तीसरे पायदान पर पापुआ न्यू गिनी (PNG) टीम के tony ura मौजूद है जिन्होंने 12 मैचो की 11 पारियों में 5 बार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.55 की औसत से 446 रन बनाए है।
4. मोहम्मद वसीम (5 बार)
नंबर 4 पर UAE टीम के मोहम्मद वसीम है जिन्होंने 13 टी20 पारियो में 1 शतक व 4 अर्धशतक की मदद से 5 बार 50 प्लस स्कोर बनाये है. वसीम ने 13 मैचो में 38.19 की औसत से 503 रन बनाये है.
5. विराट कोहली (5 बार)
साल 2022 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के विराट कोहली का भी नाम है जो अब तक 5 बार एक पारी में 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया है.
विराट अब तक इस साल 14 मैचो में 44.93 की औसत से 485 रन बना चुके है जिस दौरान इन्होंने 1 शतक व 4 अर्धशतक जड़े है।
T20 me sabse jyada 50+ score 2022 list
1. Mohammad rizwan - 08
2. Surya kumar yadav - 07
3. Tony ura - 05
4. Mohammad waseem - 05
5. Virat kohli - 05
ये थे इस साल 2022 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (most 50 plus score in t20i 2022) बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ जिसमें सबसे पहला नाम पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (mohammad rizwan) का है जिन्होंने अभी तक 8 बार एक पारी में 50+ स्कोर बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें