सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले टॉप-10 कप्तान, देखें रोहित शर्मा का स्थान

सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाला कप्तान (sabse jyada t20 match jitne wala captain) - वर्तमान समय मे क्रिकेट का सबसे छोटा फॉरमेट यानी कि टी20 क्रिकेट काफी प्रचलित हो चुके है और आज के समय मे लोग टी20 क्रिकेट को ज्यादा पसंद करने लगे है.

Sabse jyada t20 match jitne wale captain

मौजूदा समय मे कई टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है और बहुत जल्द टी20 विश्व कप 2022 भी खेला जाएगा तो चलिये इसी मौके पर जानते है इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले क्रिकेट फॉरमेट यानी टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-10 कप्तान कौन है (sabse jyada t20 match jitne wale top-10 captain).

सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान | sabse jyada t20 match jitne wale captain

1. असग़र स्तानिकज़ाई (अफगानिस्तान)

Sabse jyada t20 match jitne wala captain

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान अफगानिस्तान के असग़र स्तानिकज़ी है जिन्होंने साल 2015 से 2021 तक अफगानिस्तान की कप्तानी की. जिस दौरान इन्होंने बतौर कप्तान 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

असग़र ने कुल 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते है जबकि मात्र 09 ही मैच हारे. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 81.73 का रहा है।

2. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

Sabse jyada t20 match jitne wala captain

टी20 फॉरमेट में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान रहे इयोन मोर्गन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली थी जबकि इसी साल 2022 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ी है.

मोर्गन ने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की जिसमे से टीम 42 मैच जीते जबकि 27 मैचों में हार भी मिली. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच प्रतिशत 60.54 का रहा है।

2. एम एस धोनी (भारत)

Sabse jyada t20 match jitne wala captain

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट सभी फॉरमेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है. टी20 क्रिकेट में भी बतौर कप्तान इनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. इन्होंने साल 2007 में भारतीय टीम टीम की कप्तानी संभाली और इसी साल भारत टी20 विश्व कप विजेता बनाया.

धोनी की कप्तानी में भारत ने कुल 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमे से भारत को 41 मैचों में जीत मिली. जबकि 28 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा. धोनी का टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 59.92 का है।

4. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Sabse jyada t20 match jitne wala captain

ऑस्ट्रेलिया टीम एक एरोन फिंच इस लिस्ट में अगले कप्तान है. फिंच ने साल 2014 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली और इस टीम के वर्तमान कप्तान भी है.

फिंच अब तक 68 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर चुके है जिसमे से टीम 36 मैच जीतने में कामयाब रही है. जबकि 29 मैचों में टीम को हार भी मिला है. फिंच का जीत प्रतिशत 55.30 का है।

5. रोहित शर्मा (भारत)

Sabse jyada t20 match jitne wala captain

भारत के रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले 5वें कप्तान है. इन्होंने साल 2017 में पहली बार बतौर कप्तान टी20 मैच खेलना शुरू किये और विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान बन गए.

इनकी कप्तानी में टीम ने अब तक 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें से टीम 35 मैच जीतने में कामयाब रही है जबकि मात्र 9 मैचों में टीम को हार मिली है. रोहित का बतौर कप्तान इस फॉरमेट में जीत प्रतिशत 79.54 का है।

ये भी पढ़ें - सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम

6. बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है जिन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान टीम की कप्तानी अपने हाथ में ली है. 

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान अब तक 53 मैच खेल चुकी है जिसमे से टीम ने 32 मैच जीते है जबकि 17 मैच हारे है. बाबर का जीत प्रतिशत 65.30 का है।

7. विराट कोहली (भारत)

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 से 2021 तक टीम इंडिया की कप्तानी की जिस दौरान इन्होंने 50 मैचों में से 30 मैच जीते व 16 मैच हारे. विराट में बतौर कप्तान 64.58 प्रतिशत मैच जीते है।

8. केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)

साल 2012 में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान बने केन विलियमसन अब तक 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस टीम को कप्तानी कर चुके है. जिस दौरान इन्होंने 30 मैच जीते है जबकि 29 मैच हारे है. इनका जीत प्रतिशत 52.58 का रहा है।

9. सरफराज अहमद (पाकिस्तान)

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने साल 2016 से 2019 तक 37 मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की जिसमे से 29 मैच जीते जबकि 8 मैचों में हार मिली. सरफराज का जीत प्रतिशत 78.38 का है।

10. डेरेन सेमी (वेस्टइंडीज)

और सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले 10वें कप्तान है वेस्टइंडीज के डेरेन सेमी. जो साल 2011 से 2016 तक वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे. इन्होंने  47 मैचों में से 27 जीते व 17 हारे. इनका जीत प्रतिशत 61.11 का रहा।

Sabse jyada t20 match jitne wale captain list

1. असग़र स्तानिकज़ी - 42

2. इयोन मोर्गन - 42

3. एम एस धोनी - 41

4. एरोन फिंच - 36

5. रोहित शर्मा - 35

6. बाबर आजम - 32

7. विराट कोहली - 30

8. केन विलियमसन - 30

9. सरफराज अहमद - 29

10. डैरेन सेमी - 27

ये थे सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले टॉप-10 कप्तान (sabse jyada t20 match jitne wale captain) इस लिस्ट में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से अफगनिस्तान के असग़र स्तानिकज़ी व इंग्लैंड के इयोन मोर्गन है जिन्होंने 42-42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें