रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन व विकेट (road safety world series 2022 most runs and wickets) - 02 अक्टूबर शनिवार को 10 सितंबर से शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच इंडिया लेजेंड्स व श्रीलंका के बीच रायपुर में खेला गया जिसमें इंडिया लेजेंड्स ने 33 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. और इसी के इसी के साथ इंडिया लेजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दूसरे सीजन की विजेता रही।
फाइनल मैच में इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स 162 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. तो चलिये इसी मौके पर जानते है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले टॉप-5 (road safety world series me sabse jyada run and wickets) खिलाड़ी कौन रहे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
1. नमन ओझा (266 रन)
इंडिया लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज़ नमन ओझा ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 71 गेंदो में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
नमन ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले जिसमें 2 बार नाबाद रहते हुए 66.55 की औसत से 266 रन रन बनाए. जिस दौरान नमन ने 1 शतक व 1 अर्धशतक लगाया.
2. शेन वाटसन (239 रन)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वाटसन रहे जिन्होंने 5 मैचों में 47.80 की औसत से 239 रन बनाए जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था।
3. ड्वेन स्मिथ (212 रन)
नंबर 3 पर है वेस्टइंडीज लेजेंड्स के ड्वेन स्मिथ जिन्होंने 4 मैच खेले जिसमें 53.71 की औसत से 212 रन बनाए. स्मिथ ने इन 4 मैचों में 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली।
4. तिलकरत्ने दिलशान (192 रन)
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर श्रीलंका टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान रहे जिन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 32.00 की औसत से 192 रन बनाए. दिलशान ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक व 1 अर्धशतक जड़े।
5. दिलशान मनुवीरा (153 रन)
और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ रहे श्रीलंका लेजेंड्स के दिलशान मनुवीरा जिन्होंने 4 मैचों में 51.00 की औसत से 153 रन बनाये. जिस दौरान ये एक बार नाबाद रहे व एक बार अर्धशतक भी लगाया।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़
1. नुवान कुलशेखरा (13 विकेट)
Road safety world series 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे श्रीलंका लेजेंड्स के नुवान कुलशेखरा जिन्होंने 5 मैचों में 7.50 इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 13 विकेट चटकाए. जिस दौरान इन्होंने एक बार एक पारी में 4 विकेट भी लिये।
2. सनथ जयसूर्या (07 विकेट)
लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका लेजेंड्स के ही सनथ जयसूर्या है जिन्होंने 5 मैचों में 5.92 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाए. ये भी एक बार एक मैच मैच 4 विकेट ले चुके है।
3. स्टीफन पैरी (07 विकेट)
तीसरे पायदान पर इंग्लैंड लेजेंड्स के स्टीफेन पैरी मौजूद है जिन्होंने 4 मैचों में 6.26 की इकॉनमी रेट से रन देते हुए 07 विकेट हासिल किए।
4. क्रिस्मर सेंटोकि (07 विकेट)
वेस्टइंडीज लेजेंड्स के क्रिस्मर सेंटोकि ने भी 4 मैचों में 7.50 की इकॉनमी से 7 ही विकेट चटकाए है।
5. राहुल शर्मा (06 विकेट)
और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज़ रहे इंडिया लेजेंड्स के राहुल शर्मा. जिन्होंने 6 मैच खेले जिसकी 5 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 5.28 की इकॉनमी से 06 विकेट चटकाए।
ये थे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा विकेट व रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी (most run and wickets in road safety world series 2022) इस सीजन ज्यादा 266 रन इंडिया लेजेंड्स के नमन ओझा ने बनाये व सबसे ज्यादा 13 विकेट श्रीलंका लेजेंड्स के नुवान कुलशेखरा ने झटके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें