Road safety world series 2022 ka final match kaun jita 2022 - 10 सितंबर से भारत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 खेली जा रही थी. जिसके सेमीफाइनल में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया व वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने जगह बनाई. पहले सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ श्रीलंका लेजेंड्स जीतने में कामयाब रही.
इन टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका लेजेंड्स व इंडिया लेजेंड्स के बीच 01 अक्टूबर को रायपुर में खेला गया तो चलिये जानते है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कौन जीता 2022 (road safety world series final match kaun jita 2022).
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल मैच कौन जीता | road safety world series 2022 ka final match kaun jita 2022
शनिवार को खेले गए इंडिया लेजेंड्स वर्सेस श्रीलंका लेजेंड्स के फाइनल मैच में इंडिया लेजेंड्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 विजेता बनी. चलिये देखते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
Road safety world series 2022 final टॉस कौन जीता
India legends vs sri lanka legends final मैच में जब भारत टीम की कप्तान सचिन तेंदुलकर व श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंडिया लेजेंड्स के पक्ष में और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इंडिया लेजेंड्स बनाये 6 विकेट पर 195 रन
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 195 रन ठोक डाले.
हालांकि इस मैच में इंडिया लेजेंड्स के बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए लेकिन सलामी बल्लेबाज नमन ओझा के 71 गेंदो में 108 रनों की शतकीय पारी की बदौलत इंडिया टीम 195 जैसा बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. नमन के अलावा विनय कुमार ने 21 गेंदो में 36 रन व युवराज सिंह ने 13 गेंदो में 19 रन बनाए।
श्रीलंका लेजेंड्स को मिला 196 रनों का लक्ष्य
इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स के सामने 196 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही श्रीलंका टीम 18.5 ओवरों में 162 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका लेजेंड्स की तरफ से ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदो में 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. इनके अलावा महेला उदवाटते ने 19 गेंदो में 26 रन बनाए और इस तरह इंडिया लेजेंड्स ने ये फाइनल में 33 रनों से जीत लिया।
Road safety world series 2022 final man of the match
बात करे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच कौन रहा तो इस मैच में mom रहे india legends टीम के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा जिन्होंने इस मैच में 71 गेंदो में नाबाद 108 रन बनाए.
नमन ने अपनी इस पारी में 15 चौके व 2 छक्के जड़े. नमन के इस प्रदर्शन ने इंडिया लेजेंड्स की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल कौन जीता (road safety world series 2022 ka final kaun jita 2022) इस मैच में इंडिया लेजेंड्स की 33 रनों से जीत हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें