पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के टी20 मैच का रिजल्ट 2022 (Pakistan aur new zealand ka t20 match result 2022) - टी20 विश्व कप 2022 से पहले न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड व बांग्लादेश के बीच new Zealand tri-series 2022 खेली जा रही है.
जिसका दूसरा 08 अक्टूबर शनिवार को Pakistan vs new zealand क्रिस्चर्च के हेगले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के टी20 मैच का रिजल्ट क्या हुआ 2022 (pakistan-new zealand ka t20 match result kya hua 2022)
पाकिस्तान वर्सेस न्यूज़ीलैंड का मैच का रिजल्ट 2022 | pakistan-new zealand ke match ka result 2022
जैसा कि गौरतलब है न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड व बांग्लादेश के बीच ट्री सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका दूसरा मैच जो शनिवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जो पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
Pak vs nz t20 2022 टॉस कौन जीता
Pakistan vs new zealand टी20 मैच में जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया न्यूज़ीलैंड के पक्ष में और कप्तान विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
न्यूज़ीलैंड ने बनाये 8 विकेट पर 147 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूज़ीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकट के नुकसान पर 147 रन बनाए.
इस मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से डिवॉन कॉन्वेय ने 35 गेंदो में 36 रन की पारी खेली इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 16 गेंदो में 32 रन व केन विलियमसन ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए.
पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच
इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 147 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा जो पाकिस्तान 20 ओवरों में पूरा करना था. इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 18.2 ओवरों में 6 विकेट हाथ मे रहते आसानी से हासिल कर लिया.
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदो में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा सादाब खान ने 22 गेंदो में 34 रन व आसिफ अली ने 2 गेंदो में 1 छक्का व 1 चौका लगाकर नाबाद रहे।
Ind vs nz t20 man of the match 2022
इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज़ बाबर आजम जिन्होंने 53 गेंदो में 79 रनों की जबरदस्त पारी और नाबाद रहे.
बाबर ने अपनी इस शानदार पारी में 11 चौके जमाये. बाबर के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के टी20 मैच का रिजल्ट 2022 (pakistan-new zealand t20 match ka result 2022). इस मैच में पाकिस्तान की 6 विकेट से बड़ी जीत हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें