T20 world cup 2022 - पाकिस्तान-इंग्लैंड वार्म अप मैच रिजल्ट | pakistan-england warm up match result

पाकिस्तान -इंग्लैंड का वार्म अप मैच का रिजल्ट (india australia ka warm up match result 2022)  - 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है  जहां सुपर 12 के लिए स्टेज मैच खेले जा रहे है जबकि 8 टीमें पहले से सुपर 12 में पहुँच चुके है. फिलहाल सुपर 12 में शामिल टीमें अपने वार्म अप मैच खेल रही है. 

सोमवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारत की 6 रन से जीत हुई. इसी दिन गाबा के मैदान पर इंग्लैंड vs पाकिस्तान मैच भी खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान-इंग्लैंड के वार्म अप मैच का रिजल्ट क्या रहा 2022 (pakistan-england ka warm up match ka result 2022).

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड वार्म अप मैच रिजल्ट 2022 | pakistan vs england warm up match result 2022

Pakistan vs england warm up match result 2022

सोमवार को गाबा स्टेडियम में खेले गए england vs pakistan warm up मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

Pak vs aus warm up match टॉस कौन जीता


पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के इस वार्म अप मैच में जब पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान व इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और इंग्लैंड कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान ने बनाये 8 विकेट पर 160 रन

Pakistan vs england warm up match result 2022

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम पाकिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी रही और पाक ने 19 ओवर के खेले गए इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों के मजबूत स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 22 गेंदो में 39 रन व मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदो में 26 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता मैच

Pakistan vs england warm up match result 2022

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 161 रनों का मजबूत लक्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज फिल सेल्ट 1 रन व एलेक्स हिल्स मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन इनके बाद आये बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड की पारी को बखूबी संभाला. और पाकिस्तान द्वारा दिये गए इस लक्ष्य को 14.4 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 24 गेंदो में 45 रन व सेम करन ने 16 गेंदो में 33 रनों की तेज पारी खेली और दोनों ही बल्लेबाज नाबाद लौटे।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि pakistan-england ka warm up match result 2022.  इस मैच में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट से बडी जीत हासिल की।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें