Pak vs eng t20 series 2022 - सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी | पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज

Pakistan vs england t20 series most runs and wickets 2022 (पाकिस्तान-इंग्लैंड की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन व विकेट 2022) - मौजूदा समय मे पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 खेली गई थी. इस सीरीज का 7वां जो कि फाइनल मैच था इंग्लैंड ने 67 रनों से जीता.

इसी के साथ इंग्लैंड ये 7 मैचों की टी20 सीरीज 4-3 से अपने नाम कर ली चलिये जानते है पाकिस्तान-इंग्लैंड की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन व विकेट (pakistan-england t20 most runs and wickets) लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन रहे।

Pak vs eng t20 series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़

Pakistan vs england t20 series most runs 2022

1. मोहम्मद रिजवान (316 रन)

पाकिस्तान-इंग्लैंड की इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जिन्होंने 6 मैचों में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतक लगाए।

2. बाबर आजम (285 रन)

दूसरे स्थान पर भी पाकिस्तान के ही कप्तान बाबर आजम है 7 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 57.00 की औसत से 285 रन बनाए. इस पूरी सीरीज में बाबर ने 1 शतक व 1 ही अर्धशतक लगाया।

3. हैरी ब्रूक (238 रन)

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड टीम के हैरी ब्रूक है जिन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 79.77 के शानदार औसत से 238 रन बनाए. ब्रूक ने एक बार अर्धशतक लगाया है।

4. बेन डुकेट (233 रन)

इंग्लैंड के बेन डुकेट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है जिन्होंने 7 मैचो में 46.82 की औसत से 233 रन बनाए है. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

5. डेविड मलान (174 रन)

इंग्लैंड टीम के डेविड मलान ने फाइनल मैच में 78 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गई.

डेविड मलान ने 6 मैचो में 34.91 की औसत से 174 रन बनाए जिस दौरान ये 1 बार नाबाद रहे व 1 ही अर्धशतक जड़ा।

Pak vs eng t20 series में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़

Pakistan vs england t20 series most wickets 2022

1. हैरिस रउफ (8 विकेट)

Pakistan vs england t20 series में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे पाकिस्तान टीम के हैरिस रउफ जिन्होंने 6 मैचो में 7.87 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए।

2. सैम करन (7 विकेट)

दूसरे गेंदबाज़ इंग्लैंड टीम के सैम करन रहे जिन्होंने जिन्होने 6 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट प्राप्त किये।

3. डेविस विली (7 विकेट)

तीसरे पायदान पर इंग्लैंड टीम के डेविड विली है जिन्होंने 6 मैचो में 8.57 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाये है।

4. मार्क वुड (6 विकेट)

लिस्ट में अगले गेंदबाज़ इंग्लैंड के मार्क वुड है जिन्होंने इस पूरी सीरीज में मात्र 2 ही मैच खेले है जिसमें 5.60 की इकॉनमी से 6 विकेट झटके है।

5. रीस टॉपली (5 विकेट)

जबकि इंग्लैंड टीम के रीस टॉपली पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज़ रहे. इन्होंने 4 मैचो में 7.75 इकॉनमी से 5 विकेट हासिल किए।

ये थे पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन व विकेट (pakistan vs england two series me sabse jyada run and wickets) लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी. इस 7 मैचो की सीरीज में सबसे ज्यादा 316 रन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बनाये है जबकि सबसे ज्यादा 8 विकेट भी पाकिस्तान के ही हैरिस रउफ ने चटकाये है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें