Women asia cup 2022 India women-uae women ka match kaun jita - -1 अक्टूबर से महिला एशिया कप 2022 की शुरूआत हो चुकी है जो बंगलादेश में खेला जा रहा है.
इस टूर्नामेंट का 9वां मैच शुक्रवार 04 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तो चलिये जानते है इंडिया महिला बनाम पाकिस्तान महिला का मैच कौन जीता (india women vs pakistan women match kaun jita asia cup 2022).
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कौन जीता | india women vs pakistan women match kaun jita asia cup 2022
शुक्रवार को महिला एशिया कप 2022 में खेले गए India women vs pakistan women match में पाकिस्तान महिला टीम (pakistan women) ने 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. चलिये देखते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
India women वर्सेस pakistan women टॉस कौन जीता
Ind-w vs pak-w मैच में जब भारत टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर व पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह मारूफ टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में और कप्तान मिस्बाह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Pakistan women ने बनाये 6 विकेट पर 137 रन
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये.
पाकिस्तान वीमेन की तरफ से निदा दार (nida dar) ने 37 गेंदो में 56 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद रही. वही दूसरी ओर कप्तान मिस्बाह 35 गेंदो में 32 रन बनाए.
India women को मिला 138 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने भारत के सामने 138 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा लेकिन इस मैच में पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ों प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. पाक गेंदबाज़ों ने भारत टीम को 124 रनों पर ही रोक दिया और इस मैच में 13 रनों से जीत लिया.
भारत की तरफ से ऋचा घोष ने 13 गेंदो 26 रन व डायलन हेमलता ने 22 गेंदो में 20 रन बनाए इसके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नही छू सका।
Ind-w vs pak-w t20 man of the match 2022
बात करे women asia cup 2022 India vs pakistan t20 match में मैन ऑफ द मैच कौन रहा तो इस मैच में mom रहे pakistan women टीम की बल्लेबाज़ निदा दार (nida dar).
जिन्होंने इस मैच में 37 गेंदो में 05 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन ठोके. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट भी खटके. निदा के इस प्रदर्शन ने pakistan women की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि india women vs pakistan women ka match kaun jita 2022. इस मैच में पाकिस्तान महिला टीम ने 13 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें