इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच की हाईलाइट्स टी20 विश्व कप 2022 (india - south africa match ki highlights t20 world cup 2022) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 टीम मुकाबले खेले जा रहे है इस टूर्नामेंट का 30वां मैच रविवार को पर्थ में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।
इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की तो चलिये जानते है भारत vs साउथ अफ्रीका मैच की हाइलाइट्स 2022 (india-south africa match ki highlights 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच की हाईलाइट 2022 | india vs south africa match ki highlights 2022| ind vs sa match highlights
जैसा कि गौरतलब है टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 टीमों के मैच खेले जा रहे है रविवार को साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के 30वें मैच में भारत 5 विकेट से पटखनी दी तो चलिये जानते है पूरे मैच की हाइलाइट्स कैसी रही।
- Ind vs sa match - साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता।
Ind vs sa match toss kaun jita 2022
भारत vs साउथ अफ्रीका मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत की पहले बल्लेबाजी-133/9
इस मैच में टॉस जीतकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी अच्छी नही रही. भारत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुर्यकुमार यादव ने 40 गेंदो में 68 रन बनाये. इनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया.
इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ गेंदबाज़ी करते हुए लुंगी एंगीडी ने 4 विकेट, वेन पार्नेल ने 3 विकेट व एनरिक नोटचें ने 1 विकेट हासिल किया.
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच - 137/5
साउथ अफ्रीका ने ये मैच जीता तो लेकिन काफी मसक्कत के साथ क्योंकि पर्थ की इस पिच पर गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल रही थी. जिसके चलते भारत द्वारा दिये गए 134 रनों को लक्ष्य को पूरा करने के लिए अफ्रीका ने 19.4 ओवर खेल लिये जिस दौरान अफ्रीका ने 5 विकेट भी खो दिए.
इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मरक्रम ने 42 गेंदो में 52 रन व डेविड मिलर ने 46 गेंदो में 59 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत अफ्रीका ये मैच 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप सिंह को 2 विकेट व शमी, पंड्या व अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
India-south africa match ka man of the match 2022
बात की जाए भारत-साउथ अफ्रीका के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका गेंदबाज़ लुंगी एंगीडी जिन्होंएं 4 ओवरों की गेंदबाज़ी में 29 रन देकर भारत के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.
एंगीडी ने इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली व हार्दिक पांड्या को आउट किया. लुंगी एंगीडी के इस शानदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
उम्मीद है इस लेख जरिये आपको पता चला होगा कि भारत वर्सेज साउथ अफ्रीका मैच की हाइलाइट्स t20 world cup 2022 (india-south africa match ki highlights t20 world cup 2022). क्या रही. ये मैच south africa ने 5 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें