Aaj ka match 2022 - india vs south africa 3rd odi pitch report in hindi | ind vs sa 3rd odi

Ind vs sa 3rd odi aaj ka match pitch report in hindi 2022 - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज जारी है इस सीरीज के 2 मैचो में से पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता जबकि दूसरा मैच रांची में भारत ने जीतकर हिसाब बराबर कर लिया.

Ind vs sa 3rd odi aaj ka match pitch report 2022

अब इंडिया-साउथ अफ्रीका का तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर मंगलवार को खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत-दक्षिण अफ्रीका 3rd वनडे आज का मैच की पिच रिपोर्ट (india-south africa 3rd oneday aaj ka match ki pitch report 2022)

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट 2022 | india-south africa 3rd oneday aaj ka match pitch report in hindi

इंडिया व साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अरुण जेटली स्टेडियम कि बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है व गेंदबाज़ों को कम मदद मिलती है.

हालाकिं इस पिच में काफी उछाल भी है जो तेज गेंदबाज गेंदबाज़ों के लिए मददगार भी साबित हो सकता है. इस पिच पर गेंदबाज़ों द्वारा अच्छी स्विंग भी देखने को मिल सकती है।

अरुण जेटली क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

इस पिच पर भारत के रिकॉर्ड भी बात करे तो अब तक भारत ने दिल्ली के इस मैदान पर कुल 26 वनडे मैच खेले है जिसमे से टीम इंडिया 12 ही मैच जीतने में कामयाब रही है।

अरुण जेटली स्टेडियम सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 330/8 रन है जो वेस्टइंडीज ने साल 2011 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था जवाब में नीदरलैंड्स 115 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

हाईएस्ट स्कोर (बल्लेबाज़) | biggest score by batsman

दिल्ली के इस मैदान पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर स्कोर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने साल 1998 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे में 158 गेंदो में 145 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

अरुण जेटली स्टेडियम सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

दिल्ली की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाये है. सचिन के नाम इस मैदान पर 8 वनडे मैचों में 37.89 की औसत से 300 रन है जिसमें 1 शतक व 1 ही अर्धशतक शामिल है।

सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के रविन्द्र जडेजा ने ली है जिन्होंने 6 वनडे मैचों की 5 पारियों में 4.15 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी ?

इस मैच में जो भी टॉस जीतेगा वो बल्लेबाज़ी करना चाहेगा क्योंकि दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की इस पिच पर ओस पड़ने के संभावना है जिसके चलते गेंदबाज़ी को बाद में दिक्कत आ सकती है।

अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम | weather report

दिल्ली के मौसम की बात करे तो पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है और पिछले कुछ दिनों से धूप भी नही निकली है. 11 अक्टूबर यानी मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी काफी संभावनाएं है. 

यदि बारिश होती है तो ये मैच रद्द भी हो सकता है यदि मौसम के चलते समय बर्बाद हुआ तो मैच के कुछ ओवरों में कटौती भी की जा सकती है जैसे लखनऊ मैच 40-40 ओवरों का खेला गया था।

India vs south africa teesra oneday match kitne baje hai | इंडिया-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कितने बजे है

बात करे इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच कितने बजे है तो ये एक वनडे मैच है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे खेला जाएगा।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे आज का मैच पिच रिपोर्ट (india vs south africa 3rd odi aaj ka match pitch report) ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें