भारत बनाम नीदरलैंड्स का मैच परिणाम 2022 (india-netherlands ka match result t20 world cup 2022) - वर्तमान समय मे टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जहां सुपर 12 टीमों के मुकाबले खेले जा रहे.
इस टूर्नामेंट का 23वां मैच भारत व नीदरलैंड्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला तो चलिये जानते है भारत-नीदरलैंड्स का मैच परिणाम टी20 विश्व कप 2022 (india netherlands ka match result t20 world cup 2022)
भारत वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच परिणाम 2022 | india vs netherlands ka match result t20 world cup 2022
गुरुवार को पर्थ में खेले गए भारत व नीदरलैंड्स के मैच में टीम इंडिया ने 56 रनों से बड़ी जीत दर्ज की तो चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
भारत वर्सेस नीदरलैंड्स मैच टॉस कौन जीता 2022
India vs netherlands के इस मैच में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व नीदरलैंड्स के कप्तान सकॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
भारत की पहले बल्लेबाजी -179/2
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 39 गेंदो में 53 रन बनाए इनके अलावा विराट कोहली ने 44 गेंदो में 62 रन व सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में 51 रन बनाए और दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे।
नीदरलैंड्स की 56 रनों से हार
भारत द्वारा दिये गए 180 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और 56 रनों के अंतर से ये मैच हार गई।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर पटेल, अश्विन ने 2-2 विकेट लिये व 1 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आया।
Ind vs ned man of the match 2022
इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव जिन्होंने मात्र 25 गेंदो में 51 रनों की जबरदस्त पारी खेली और भारत के मैच जीतने तक क्रीज पर टिके रहे.
Sky ने अपनी इस शानदार पारी में 07 चौके व 1 छक्के जड़े. यादव के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-नीदरलैंड्स का मैच रिजल्ट 2022 (india-netherlands ka match result t20 world cup 2022). इस मैच में भारत की 56 रनों से बड़ी जीत हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें