भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच हाइलाइट्स 2022 (india versus south africa 1st odi match highlights 2022) - भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला वनडे मैच 06 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला गया.
चलिये जानते है भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला वनडे की मैच हाइलाइट्स (india vs south africa pehla odi match highlights 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच हाइलाइट्स 2022 | india versus south africa 1st one day match highlights | ind vs sa 1st odi match highlights
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में गुरुवार को खेला गया था जिस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने 09 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
Ind vs sa 1st odi - साउथ अफ्रीका ने 09 रनों से जीता।
भारत ने टॉस जीता -
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका के इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी - 249/4 (40)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. आपको बता दे ये मैच 40 ओवरों का खेला गया था।
साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर 63 गेंदो में 75 रनों की पारी खेली व हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंदो में 75 रनों की नाबाद पारी खेली इनके अलावा डिकॉक ने 54 गेंदो में 48 रन बनाए।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए व 1-1 विकेट कुलदीप यादव व रवि बिश्नोई के खाते में आये.
भारत टीम की 09 रनों से हार - 240/08 (40)
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों काफी मजबूत लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही टीम इंडिया पूरे 40 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी और ये मैच 09 रनों छोटे अंतर से हार गई.
हालांकि भारत की ओर से संजू सैमसन ने 63 गेंदो में 86 रनों की नाबाद पारी खेली इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदो में 50 रन व शार्दूल ठाकुर ने 31 गेंदो में 33 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए लुंगी एंगीडी ने 3 विकेट, रबाडा ने 2 विकेट व 1-1 विकेट केशव महाराज, शम्सी व पार्नेल ने चटकाये।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन जिन्होंने 65 गेंदो में 74 रनों की शानदार पारी खेली और साउथ अफ्रीका को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. क्लासेन ने अपनी पारी में 6 चौके व 2 छक्के जड़े.
क्लासेन के इस प्रदर्शन ने अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
ये थी इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच की हाईलाइट (india versus south africa 1st one day match highlights) क्रिकेट से जुड़ी और ऐसी ही खबरों व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें