इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 | ind vs sa 3rd t20 match kaun jita

इंडिया-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 (india-south africa ka teesra टी20 match kaun jita 2022) - मौजूदा समय मे साउथ अफ्रीका व भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले दोनों मैच टीम इंडिया जीत लिये थे.

कल यानी 04 अक्टूबर मंगलवार को india vs south africa t20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच इंदौर में खेला गया. चलिये जानते है इंडिया- साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 (india south africa ka 3rd t20 match kaun jita)

भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 | india-south africa ka teesra t20 match kaun jita

India vs south africa teesra t20 match kaun jita 2022

जैसा कि गौरतलब है भारत व साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की खेली जा रही थी जिसका तीसरा व आखिरी टी20 मैच कल खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 49 रनो से बड़ी जीत दर्ज की और ये सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

Ind vs sa 3rd t20 टॉस कौन जीता

India vs south africa 3rd टी20 मैच में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका ने बनाये 3 विकेट पर 227 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका की इस मैच बल्लेबाज़ी बेहद ही शानदार रही हालांकि कप्तान बावुमा मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद डिकॉक व रॉसौ की जोड़ी मैदान पर रन बरसाती रही दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई. जहां एक ओर डिकॉक 43 गेंदो में 68 रन बनाकर गए तो दूसरी ओर रिली रॉसौ ने 48 गेंदो में 100 रनों की जबरदस्त पारी खेली. 

आखिरी ओवरों में इनका साथ दिया डेविड मिलर ने जिन्होंने मात्र 5 गेंदो में 19 रन ठोके और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे. इस तरह अफ्रीका के भारत के सामने 3 विकेट 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

भारत को मिला 228 रनों का लक्ष्य

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही इंडिया टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोल ही आउट हो गए व नंबर 3 पर आए श्रेयस अय्यर भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. 

भारतीय टीम अफ्रीका के 228 रनों के जवाब में 18.3 ओवरों में 178 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदो में 46 रनों की तेज पारी खेली व रिषभ पंत ने 14 गेंदो में 27 रन बनाए. इस तरह अफ्रीका ने ये मैच 49 रनों से जीत लिया.

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैन ऑफ द मैच 2022

इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ रिली रॉसौ जिन्होंने 48 गेंदो में 100 रनों की जबरदस्त पारी और नाबाद रहे.

रॉसौ ने अपनी इस शानदार पारी में 7 चौके व 8 छक्के जड़े. रॉसौ के इस प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 (india-south africa ka teesra t20 match kaun jita 2022). इस मैच में साउथ अफ्रीका की 49 रनों से जीत हुई।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें