India vs south africa odi series most runs and wickets 2022 - 06 अक्टूबर से शुरू हुई भारत साउथ अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. जिसका आखिरी मैच 11 अक्टूबर मंगलवार को दिल्ली में खेला गया था.
इस मैच में भारत ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की जबकि शुरुआती 2 मैच में से एक अफ्रीका ने व 1 भारत ने जीता था और इसी के साथ भारत ने ये सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली. चलिये जानते भारत बनाम साउथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने व विकेट लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी (india vs South africa oneday series me sabse jyada runs aur wicket) कौन रहे।
India vs south africa odi series most run 2022 | भारत साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
1. श्रेयस अय्यर (भारत)
Ind vs sa odi series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे भारत के श्रेयस अय्यर जिन्होंने
3 मैचों की 3 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 191 की औसत से 191 रन बनाए. इन्होंने 1 शतक व 1 अर्धशतक जड़े व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा।
2. हेंड्रिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका के हेंड्रिक क्लासेन रहे जिन्होंने 3 मैचो में 69.66 औसत से 138 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 74 रन रहा।
3. ईशान किशन (भारत)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे भारत के ईशान किशन जिन्होंने 3 मैचों में 41.55 की औसत से 123 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 1 अर्धशतक लगाया व इनका हाईएस्ट स्कोर 93 रन रहा।
India vs south africa odi series most wicket 2022 | भारत साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
1. कुलदीप यादव (भारत)
India vs south africa t20 series में सबसे ज्यादा विकेट की बात करे तो ये रिकॉर्ड भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम रहा जिन्होंने 3 मैचों में 5.00 इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए. कुलदीप ने तीसरे व निर्णायक मैच में 4 विकेट चटकाए थे और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
2. मोहम्मद सिराज (भारत)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने इस सीरीज में 3 मैच खेला जिसमे 4.52 इकॉनमी से 5 विकेट हासिल किये और सिराज इंडिया vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज चुने गये।
3. लुंगी एंगीडी (साउथ अफ्रीका)
जबकि तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगीडी रहे जिन्होंने 2 मैचों में 5.61 की इकॉनमी से 4 विकेट लिये।
ये थे भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन व विकेट (india vs south africa odi series sabse jyada run and wicket 2022) लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन भारत के श्रेयस अय्यर (191) ने बनाये व सबसे ज्यादा विकेट भारत के कुलदीप यादव (06) ने चटकाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें