भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (india-south africa odi man of the series kisko mila 2022) - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने व दूसरा मैच भारत ने जीता.
जबकि तीसरा व निर्णायक मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ ये वनडे सीरीज 2-1 से भारत के नाम रहे.
तीसरे मैच की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर खेलकर मात्र 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और भारत के सामने 100 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा.
इस मैच मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट व शाबाज़ अहमद, वाशिंगटन सूंदर व मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए. तीसरे व निर्णायक वनडे मैच के मैन ऑफ द मैच भी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ही रहे।
इस मैच भारत की बल्लेबाजी भी अच्छी नही रही भारत ने शुभमन गिल के 57 गेंदो में 49 रन व श्रेयस अय्यर की 23 गेंदो में नाबाद 28 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ये मैच 19.1 ओवरों में 7 विकेट हाथ मे रहते आसानी से जीत लिया.
चलिये जानते है भारत साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज कौन बना (india vs australia oneday series man of the series kaun tha 2022) जिसने भारत को ये सीरीज जीताने में सबसे ज्यादा योगदान दिया.
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे मैन ऑफ द सीरीज 2022 | india vs south africa odi man of the series 2022
तो भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिन्होंने इस पूरी सीरीज में 3 मैचों में 4.52 इकॉनमी व 20.17 के औसत से रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए.
सिराज ने तीसरे व निर्णायक मैच में 5 ओवरों में मात्र 17 देकर 2 विकेट प्राप्त किये जबकि दूसरे वनडे में भी सिराज ने 10 ओवरों में मात्र 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
सिराज के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को ये वनडे सीरीज जीतने में काफी योगदान दिया जिसके चलते है इन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
इस लेख में आपको भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज किसने जीता (india vs south africa odi series man of the series kisne jeeta 2022) इसकी जानकारी दी गई है. ये खिताब भारत के मोहम्मद सिराज के नाम रहा जिन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 4.52 इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें