इंडिया-साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (india-south africa ka dusra one day match kaun jita 2022) - वर्तमान समय मे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके अब तक 2 मैच खेले जा चुके है.
पहला वनडे मैच साउथ अफ्रीका ने 09 रनों से जीता था जबकि दूसरा वनडे मैच 09 अक्टूबर रविवार रांची में खेला गया. चलिये जानते है इंडिया- साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (india south africa ka dusra odi match kaun jita)
भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 | india-south africa ka dusra one day match kaun jita 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत व साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचो वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसका दूसरा वनडे मैच रविवार को रांची में खेला गया था. इस मैच में भारत ने 07 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और इस सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है तो चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
Ind vs sa 2nd odi टॉस कौन जीता
India vs south africa 2nd वनडे मैच में जब भारतीय कप्तान शिखर धवन व साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया साउथ अफ्रीका के पक्ष में और बावुमा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने बनाये 7 विकेट पर 278 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका की इस मैच बल्लेबाज़ी अच्छी रही हालांकि सलामी बल्लेबाज़ डिकॉक मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रीजा हेंड्रिक्स ने 76 गेंदो में 74 रन बनाए तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे एडेन मरक्रम ने भी 89 गेंदो में 79 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा क्लासेन ने 26 गेंदो में 30 रन तो डेविड मिलर 34 गेंदो में नाबाद 35 रन बनाकर नाबाद रहे. और टीम का स्कोर 278 रन पहुंचा दिया।
भारत को मिला 279 रनों का लक्ष्य
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. और इस मैच को 45.5 ओवरों में 7 विकेट हाथ मे रहते आसानी से जीत लिया.
हालाकिं इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन(13) व शुभमन गिल (28) जल्दी आउट हो गए लेकिन इनके बाद नंबर 3 व 4 पर आए ईशान किशन व श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 150+ रनों की साझेदारी निभाई.
जहां के ओर ईशान ने 84 गेंदो में 93 रन बनाए तो श्रेयस ने 111 गेंदो में 113 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा संजू सैमसन ने 36 गेंदो में नाबाद 30 रन बनाए।
Ind vs sa 2nd oneday man of the match 2022
इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर जिन्होंने 111 गेंदो में 113 रनों की जबरदस्त पारी और नाबाद रहे.
अय्यर ने अपनी इस शानदार पारी में 15 चौके जड़े. श्रेयस के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (india-south africa ka dusra one day match kaun jita 2022). इस मैच में भारत की 7 विकेट से बड़ी जीत हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें