भारत-पाकिस्तान मैच की हाईलाइट्स टी20 विश्व कप 2022 (india - pakistan match ki highlights t20 world cup 2022) - ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट के 16वां मैच भारत व पाकिस्तान के बीच खेला गया.
रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की तो चलिये जानते है भारत vs पाकिस्तान मैच की हाइलाइट्स 2022 (india-pakistan match highlights 2022) क्या रही।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की हाईलाइट 2022 | india vs pakistan match ki highlights 2022| ind vs pak match highlights
जैसा कि गौरतलब है टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 टीमों के मैच खेले जा रहे है भारत ने अपना पहला मैच रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेला इस मैच में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की तो चलिये जानते है पूरे मैच की हाइलाइट्स कैसी रही।
- Ind vs pak match - भारत ने 4 विकेट से जीता।
Ind vs pak match toss kaun jita 2022
India vs pakistan match में जब टॉस के लिए भारत कप्तान रोहित शर्मा व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम मैदान पर आए तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी-159/8
इस मैच में टॉस हारकर मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी अच्छी रही. पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने 42 गेंदो में नाबाद 52 रन बनाये व इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदो में 51 रनों की पारी खेली. इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया.
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या व अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए व एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में आया।
भारत ने आखिरी गेंद पर जीता मैच - 160/6
पाकिस्तान द्वारा दिये गए 160 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम मात्र 10 रनों पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिये. इसके बाद विराट व पंड्या की जोड़ी बदौलत भारत ने ये मैच आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत लिया.
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 53 गेंदो में नाबाद 82 रन व हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदो में 40 रन बनाए.
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हैरिस रउफ व मोहम्मद नवाज़ ने 2-2 विकेट व नसीम शाह ने 1 विकेट अपने नाम किया।
India-pakistan match ka man of the match 2022
बात की जाए भारत पाकिस्तान के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली जिन्होंएं 53 गेंदो में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
विराट ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. विराट के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
उम्मीद है इस लेख जरिये आपको पता चला होगा कि इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच की हाइलाइट्स 2022 (india-pakistan match ki highlights 2022). क्या रही. ये मैच भारत ने 4 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें