India vs netherlands match pitch report in hindi 2022 - वर्तमान समय में टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच खेले जा चुके है व सुपर 12 के मुकाबले जारी है।
टी20 विश्व कप 2022 का 23वां मैच भारत व नीदरलैंड्स के बीच सिडनी में गुरुवार को खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत वर्सेस नीदरलैंड्स आज का मैच की पिच रिपोर्ट (india-netherlands aaj ka match ki pitch report 2022)
इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स टी20 मैच पिच रिपोर्ट 2022 | india-netherlands match pitch report in hindi 2022
इंडिया व नीदरलैंड्स के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 का 23वां मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सिडनी स्टेडियम कि बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है व गेंदबाज़ों को कम मदद मिलती है.
हालाकिं इस पिच में काफी उछाल भी है जो तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार भी साबित हो सकता है. इस पिच पर गेंदबाज़ों द्वारा अच्छी स्विंग भी देखने को मिल सकती है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
इस पिच पर भारत के रिकॉर्ड भी बात करे तो भारत का इस पिच पर रिकॉर्ड काफी अच्छा है अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर कुल 04 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और ये चारों मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले है जिसमें से भारत ने 3 मैच जीते है जबकि 1 मैच में हार मिली है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है टीम ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की इस पिच पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है. टी20 विश्व कप 2022 के ही 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूज़ीलैंड द्वारा दिये गए 200 रनों का पीछा करते हुए 111 रनों पर सिमट गई थी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
टी20 इंटरनेशनल में sydney cricket ground पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली है . विराट के नाम इस मैदान पर 04 टी20 मैचों में 78.89 की औसत से 236 रन है जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड ने ली है जिन्होंने 3 टी20 मैचों की 3 पारियों में 8.33 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (scg) में कैसा रहेगा मौसम | weather report
Ind vs ned का ये मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है सिडनी के मौसम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावनाएं काफी कम है. हालांकि बादल छाए होने की वजह से टॉस में देरी हो सकती है. लेकिन मैच पूरे ओवरों का खेले जाने की उम्मीद है।
India vs netherlands ka match kitne baje hai | इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच कितने बजे है 2022
बात करे इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच कितने बजे है तो ये एक टी20 मैच है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर को 12.30 बजे खेला जाएगा।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच पिच रिपोर्ट (india vs netherlands ka match pitch report in hindi) ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर को 12.30 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें