भारत वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच किस चैनल पर आएगा 2022 | india vs netherlands ka match kis channel par aayega

India vs netherlands ka match kis channel par aayega 2022 -  इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20  वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है अब तक 22 मुकाबले भी खेले जा चुके है. इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच समाप्त हो चुके और अब सुपर 12 टीमों के मैच जारी है.

India vs netherlands ka match kis channel par aayega 2022

टी20 विश्व कप 2022 का 23वां मैच भारत व नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा इस मैच का क्रिकेट दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये मैच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. तो जानते है  भारत बनाम नीदरलैंड्स का मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (india vs netherlands ka match kis channel par aayega 2022).

इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच किस चैनल पर आएगा 2022 | india vs netherlands match kis channel par aayega 2022

गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले भारत बनाम नीदरलैंड्स (india vs netherlands) के इस मैच पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें होने वाली है और ये मैच काफी रोमांचक भी होने वाला है. 

बात करें इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स का मैच किस चैनल पर आएगा तो टी20 विश्व कप 2022 live broadcast के प्रसारण के सभी अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में व स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी में देख सकते है.

यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में डिज्नी हॉटस्टार की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.

  • Star sports 1 - hindi
  • Star sports 2 - english
  • Disney hotstar -  mobile

India vs netherlands ka match kitne baje shuru hoga 2022

India vs netherlands ka match time की बात करें तो ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 12.30 से चालू होगा।

टी20 में कैसा है india vs netherlands head to head record

भारत व पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेला है लेकिन 2 वनडे जरूर खेले है और दोनों ही वनडे मैच भारत ने जीते है।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गए होगा कि india vs netherlands ka match kis channel par ayega. क्रिकेट से जुड़ी जानकारी व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें