भारत -ऑस्ट्रेलिया का वार्म अप मैच कौन जीता (india australia ka warm up match kaun jita) - 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. लेकिन मुख्य मुख्य मैच से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को एक वार्म अप मैच खेला तो चलिये जानते है भारत-ऑस्ट्रेलिया का वार्म अप मैच कौन जीता 2022 (india-australia ka warm up match kaun jita 2022).
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वार्म अप मैच कौन जीता 2022 | india vs australia warm up match kaun jita
सोमवार को गाबा स्टेडियम में खेले गए india vs australia warm up मैच में भारत ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
India vs australia टॉस कौन जीता
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस वार्म अप मैच में जब भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने बनाये 7 विकेट पर 186 रन
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी रही और भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रनों के मजबूत स्कोर खड़ा किया.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 33 गेंदो में 57 रन व सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदो में 50 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया 6 रनों से हारी मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रनों का मजबूत लक्य रखा जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी रही. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श व आरोन फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनो की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत शुरुआत दी.
इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया टीम 180 रनों तक ही पहुँच पाई और 6 रनों के छोटे अंतर से ये मैच हार गई. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान फिंच ने 54 गेंदो में 76 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि india-australia ka warm up match kaun jita 2022. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें