भारत-साउथ अफ्रीका टी20 में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (india-south africa t20 man of the series kisko mila 2022) - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से व दूसरा मैच 16 रनों से जीता.
जबकि तीसरा व आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर में खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 49 से जीत दर्ज की. इसी के साथ ये टी20 सीरीज 2-1 से भारत ने नाम रहे.
ये भी पढ़ें - ind vs sa वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना 2022
तीसरे मैच की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. और भारत के सामने 228 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा.
इस मैच भारत की बल्लेबाजी भी अच्छी नही रही और टीम दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदो में 46 रन व ऋषभ पंत के 14 गेंदो में 27 रनों की बदौलत 18.3 ओवरों में 178 बनाकर ऑल आउट हो गई.
चलिये जानते है भारत साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज कौन बना (india vs australia t20 series man of the series kaun tha 2022) जिसने भारत को ये सीरीज जीतने के सबसे ज्यादा योगदान दिया.
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 मैन ऑफ द सीरीज 2022 | india vs south africa t20 man of the series 2022
तो भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार जिन्होंने इस पूरी सीरीज में 3 मैचों में 113.67 की शानदार औसत से 113 रन बनाए. जिस दौरान ये 2 बार नाबाद रहे व 2 बार अर्धशकीय पारी खेली.
सूर्यकुमार ने पहले टी20 50 रन व दूसरे टी20 में 22 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि तीसरे टी20 में sky मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए.
सूर्यकुमार के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को ये टी20 सीरीज जीतने में काफी योगदान दिया जिसके चलते है इन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
इस लेख में आपको भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज किसने जीता इसको जानकारी दी गई है. ये खिताब भारत के सूर्यकुमार यादव के नाम रहा जिन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 2 बार नाबाद रहते 113 रन बनाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें