India-south dusra odi match pitch report in hindi 2022 2022 - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज जारी है जिसका पहला मैच लखनऊ में खेला गया था जो भारत 9 रनों के चौथे अंतर से हार गई. और टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में भारत की शुरुआत वैसी नही हुई जैसी भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोची थी.
लखनऊ में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने जीतकर वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अब इंडिया-साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच 04 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत-दक्षिण अफ्रीका 2nd वनडे मैच कहाँ पर है (india-south africa dusra oneday match kahan par hai)
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा मैच पिच रिपोर्ट 2022 | india-south africa dusra oneday pitch report in hindi
इंडिया व साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. JSCA स्टेडियम कि बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है व गेंदबाज़ों को कम मदद मिलती है.
लेकिन jsca ग्राउंड ये पिच खेल के साथ स्लो हो जाती है इसलिए इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को तो एक बार को मदद मिल भी जाये लेकिन तेज गेंदबाज़ों कक तो बिल्कुल भी मदद मिलने के आसार नही है.
India vs south Africa 2nd odi मैच में छक्के-चौके देखने को भी मिल सकते है क्योंकि इस पिच की बाउंड्री 65×70 की बताई जा रही है जिसे पार करना बल्लेबाज़ों के लिए ज्यादा मुश्किल काम नही है।
JSCA stedium highest and lowest score
इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 313/5 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में भारत के खिलाफ बनाया था जवाब में भारत 281 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
इस पिच का lowest स्कोर की बात करते तो साल 2013 में इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ खेलते हुए 155 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जवाब में भारत ने ये मैच 28 ओवरों में जीत लिया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी ?
इस मैच में जो भी टॉस जीतेगा वो बल्लेबाज़ी करना चाहेगा क्योंकि jsca की पिच बल्लेबाजी के साथ साथ धीमी हो जाती है जिसपर बाद में रन बनानां काफी मुश्किल हो जाता है. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ एक वनडे में विराट कोहली ने 95 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी इसके बाद भी भारत 32 रनों से ये मैच हार गई थीं।
JSCA क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
इस पिच पर भारत के रिकॉर्ड भी बात करे तो अब तक भारत ने JSCA के मैदान पर 5 वनडे मैच खेले है जिसमे से 2 मैच भारत ने जीते है जबकि 2 मैच हार है एक मैच ऐसा भी रहा जिसका कोई परिणाम नही निकला।
JSCA स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम | weather report
रांची के मौसम की बात करे तो 04 अक्टूबर यानी रविवार को बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना काफी कम है इसलिये क्रिकेट फैंस को पूरे ओवरों का मैच देखने को मिलेगा।
India vs south africa dusra oneday match kitne baje hai | इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कितने बजे है
बात करे इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच कितने बजे है तो ये एक वनडे मैच है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे खेला जाएगा।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट (india vs south africa dusra odi match report) ये मैच रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें