इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच का रिजल्ट 2022 (England vs australia ke match ka result 2022) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है जिसके सुपर 12 टीमों के मुकाबले खेले जा रहे है. आज यानी शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के 2 मुक़ाबले खेले जाने थे.
शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 25वां मैच अफगानिस्तान व आयरलैंड व 26वां मैच इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था और ये दोनों ही मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने थे.
अफगानिस्तान व आयरलैंड का मैच सुबह 9.30 शुरू होने वाला था लेकिन मेलबर्न में आज सुबह से ही बारिश जारी है जिसके चलते ये मैच रद्द हो गया जबकि दूसरा मैच 1.30 बजे से इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होना था तो चलिये जानते है इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का रिजल्ट 2022(england vs australia match ka result t20 world cup 2022) क्या रहा।
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच का रिजल्ट टी20 विश्व कप 2022 | england vs australia match ka result t20 world cup 2022
जैसा कि गौरतलब है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह से बारिश हो रही जिसके चलते पहला मैच अफगानिस्तान vs आयरलैंड पहले ही रद्द हो गए और बारिश के न रुकने की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया.
दोनों टीमों को मिले बराबर अंक
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में टॉस तक नही हो पाया जिसके चलते ये मैच ससपेंड कर दिया गया और टी20 विश्व कप नियम के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया जाएगा।
कैसा है टी20 में england vs Australia ka head record
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें इंग्लैंड ने 11 मैच जीते है जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 मैच जीत सकी है.
इन दोनों टीमों के बीच ये तीसरा मैच था जिसका कोई परिणाम नही निकला. टी20 रिकॉर्ड के अनुसार दोनों टीमों में कड़ी टक्कर थी. जिसके चलते ये मैच भी काफी रोमांचक हो सकता था लेकिन बारिश के चलते ये मैच नही हो सका।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मैच का रिजल्ट टी20 विश्व कप 2022 (england vs australia match ka result t20 world cup 2022) क्या रहा. ये मैच बारिश के चलते नही हो पाया और रद्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें