Aaj ka match kis channel par aayega india vs south africa 2022 - आज रविवार को टी20 विश्व कप 2022 का 30वां मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेला जाएगा.
ये मैच भारत व साउथ अफ्रीका दोनों के महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वो टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी तो चलिये जानते है आज का मैच किस चैनल पर आएगा भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका 2022 (aaj ka match kis channel par aayega india vs south africa 2022).
आज का मैच किस चैनल पर आएगा इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 2022 | aaj ka match kis channel par aayega ind vs sa 2022
रविवार को पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के इस मैच पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें होने वाली है और ये मैच काफी रोमांचक भी होने वाला है. क्योंकि इस मैच के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ कर देगा.
बात करें भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका का मैच किस चैनल पर आएगा तो टी20 विश्व कप 2022 live broadcast के प्रसारण के सभी अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में व स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी में देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में डिज्नी हॉटस्टार की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
- Star sports 1 - hindi
- Star sports 2 - english
- Disney hotstar - mobile
Aaj ka match kitne baje shuru hoga india vs south africa 2022
India vs south africa ka match time की बात करें तो ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम को 4.30 से चालू होगा।
टी20 में कैसा है india vs south africa head to head record
टी20 में india vs south africa head to head रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैचो में जीत हासिल की है व साउथ अफ्रीका 9 मैच ही जीत सकी है जबकि 1 मैच बिना परिणाम ही रहा है।
- कुल टी20 मैच - 23
- भारत ने जीते - 13
- साउथ अफ्रीका ने जीते - 09
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गए होगा कि aaj ka match kis channel par aayega t20 world cup 2022. क्रिकेट से जुड़ी जानकारी व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें