Ind vs aus विराट कोहली vs रोहित शर्मा - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने खेले बराबर टी20 मैच, देखें कौन है बेहतर

Rohit sharma vs virat kohli against australia t20 (रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली) - 20 सितंबर मंगलवार को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (india va Australia) पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली व वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

Virat kohli vs rohit sharma against australia t20

आपको बता दे अब तक विराट व रोहित दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बराबर मैच खेले है और दोनों ही टी20 क्रिकेट के जबदस्त बल्लेबाज माने जाते है चलिये जानते है टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और विराट (rohit sharma vs virat kohli) किसका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Rohit sharma vs virar kohli against Australia in t20

विराट कोहली व रोहित शर्मा टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा रहे है जहां एक ओर विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान है तो दूसरी ओर रोहित शर्मा भारत के वर्तमान कप्तान है और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बराबर मैच खेल चुके है चलिये जानते है रिकॉर्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन बेहतर है।

Virat kohli against Australia in t20

Virat kohli vs rohit sharma against australia t20


  • मैच - 19
  • पारी - 18
  • औसत - 59.78
  • रन - 718
  • 100s/50s - 0/07

टी20 में ऑस्ट्रेलिया के विराट कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 18 पारियों में 59.78 के शानदार औसत से 718 रन बनाए है.

विराट इस दौरान 6 बार नाबाद भी रहे है और इनके नाम ऑस्ट्रेलिया के 07 अर्द्धशतक है. विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है।

Rohit sharma against Australia in t20 

Virat kohli vs rohit sharma against australia t20


  • मैच - 19
  • पारी - 16
  • औसत - 22.71
  • रन - 318
  • 100s/50s - 0/03

वही टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की बात करे तो इन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 19 ही टी20 मैच खेले है जिसकी 16 पारियों में मात्र 22.37 की औसत से 318 रन बनाए है.

रोहित 2 बार नाबाद रहे है इन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 अर्धशतकीय पारी खेली है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा है।

ये थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा (virat kohli vs rohit sharma) रिकॉर्ड जिसके अनुसार विराट रोहित स बेहतर दिख रहे है. इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अपने रिकॉर्ड को सुधार पाते है और विराट इसी प्रदर्शन को जारी रख पाते है या नही।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें