Asia cup 2022 rohit sharma - 06 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका (ind vs sl) का मुकाबला खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम श्रीलंका के सामने 174 रनों का मजबूत लक्ष्य रखने में कामयाब रही इसी के साथ कप्तान रोहित ने एशिया कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ 72 रनों की पारी के साथ ही रोहित एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुच गए है रोहित ने अब तक एशिया कप के 31 मैचों 1016 रन बनाए है.
रोहित से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 972 रनों के साथ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे लेकिन रोहित शर्मा तेंदुलकर को पछाड़ते हुए नंबर 3 पर पहुच गए है।
एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने रोहित
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में रोहित ने एशिया कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए और ये एशिया कप के इतिहास में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सनथ जयसूर्या व कुमार संगकारा के बादल दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बने.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
1. सनथ जयसूर्या - एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है जिन्होंने एशिया कप के 25 मैच खेले है जिसमे 53.04 की औसत से कुल 1220 रन बनाए है।
2. कुमार संगकारा - इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेले है जिसमे 48.67 की औसत से कुल 1075 रन बनाए है।
3. रोहित शर्मा - जबकि इस लिस्ट अब तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा आ गए है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 31 मैच खेल लिए है जिस दौरान इन्होंने 42.01 की औसत से कुल 1016 रन बना लिए है।
4. सचिन तेंदुलकर - नंबर 4 पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आते है जिन्होंने एशिया कप के 21 मैचों में 51.81 की औसत 971 रन बनाए है।
5. शोएब मलिक - इस लिस्ट में 5वें बल्लेबाज़ पाकिस्तान के शोएब मलिक है जिन्होंने 21 मैचों में 64.78 की औसत से 907 रन बनाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें