Road safety world series 2022 point table (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 पॉइंट्स टेबल ) - 10 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत हो चुकी है जिसके अब तक 12 मैच खेले जा चुके है.
कल यानी सोमवार को इस टूर्नामेंट का 12वां मैच इंडिया लेजेंड्स व न्यूज़ीलैंड लेजेंड्स के बीच खेला गया जो रद्द हो गया और दोनों ही टीम को 1-1 अंक दिया गया तो चलिये जानते है 12 मैचों के बाद कैसी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 पॉइंट टेबल (road safety world series points table 2022)
Road safety world series point table 2022 | रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की पॉइंट टेबल
1. श्रीलंका लेजेंड्स - इस पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर श्रीलंका टीम है जिन्होंने 3 मैच खेले है और तीनों जीतकर 6 पॉइंट हासिल किए. श्रीलंका ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रनों से व दूसरा मैच इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता।
2. वेस्टइंडीज लेजेंड्स - वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ अपना पहला मैच जीता है और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने 3 में से 2 मैच जीते है व 5 अंक प्राप्त किये है। पर है।
3. इंडिया लेजेंड्स - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच इंडिया लेजेंड्स व साउथ अफ्रीका लेजेंड के बीच खेला गया था जो भारत ने 61 रनों से जीता भारत के 3 मैच खेलने व 1 जीतने के बाद 4 अंक है भारत के 2 मैच रद्द रहे है जिसमें इंडिया लेजेंड्स ने 1-1 अंक हासिल किया है।
4. साउथ अफ्रीका लेजेंड्स - साउथ अफ्रीका अब तक 4 मैच खेली है और 1 मैच जीतकर व 1 मैच रद्द होने के बाद 3 अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
इस टूर्नामेंट में इनके अलावा 4 टीमें (इंग्लैंड लेजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, बांग्लादेश लेजेंड्स व न्यूज़ीलैंड लेजेंड्स ) भी शामिल है.
ये भी पढ़ें - इंडिया लेजेंड्स का अगला मैच कब है 2022
न्यूज़ीलैंड ने 3 मैच खेले है 3 अंक हासिल किए है।
ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के 2 मैचों में 2 ही अंक है।
इंग्लैंड लेजेंड्स के 3 मैचों में 1 अंक है।
बांग्लादेश लेजेंड्स कभी तक 1 भी मैच नही जीते है 0 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें