Road safety world series 2022 - टॉप-5 बल्लेबाज में शामिल हुए नमन ओझा, देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की पूरी लिस्ट

Road safety world series 2022 most runs (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सबसे ज्यादा रन 2022) - वर्तमान समय में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 खेली जा रही है जिसकी शुरुआत 10 सितंबर से हुई थी और अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है.

28 सितंबर बुधवार को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स व ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच रायपुर में खेला गया जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता इस मैच में भारत की तरफ से नमन ओझा ने 62 गेंदो में 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

Road safety world series 2022 most runs

नमन ओझा ने अपनी इस पारी में 7 चौके व 5 छक्के जड़े. नमन के इस प्रदर्शन ने इंडिया लेजेंड्स की जीत अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. आपको बता इसी के साथ नमन ओझा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए चलिये देखते है इस टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट।

Road safety world series 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन. जिन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 47.78 के औसत व 169.56 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए है.

वाटसन ने 1 बार अर्धशतक लगाया है व इनका हाईएस्ट स्कोर रहा है 88 रन।

2. ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज)

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है वेस्टइंडीज लेजेंड्स के ड्वेन स्मिथ जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में अभी तक 3 ही मैच खेले है जिसकी 3 पारियों ने 189 रन बनाए है.

स्मिथ का बल्लेबाज औसत 63.67 व स्ट्राइक रेट 161.67 का रहा है. इन्होंने इन 3 पारियो में 3 ही अर्धशतक लगाए है और इनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन है।

3. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद है श्रीलंका लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान जिन्होंने 4 मैचों में 43.50 की औसत से 174 रन बनाए है.

दिलशान अभी तक 1 शतक व 1 अर्धशतक लगा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 107 रन है।

4. नमन ओझा (इंडिया)

और पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ 90 रनों की पारी खेलकर इंडिया लेजेंड्स के नमन ओझा इस लिस्ट में नंबर 4 पर पहुच गए है.

नमन ने 5 मैचों में 39.50 की औसत से 158 रन बना लिए है. इन्होंने एक बार अर्धशतक लगाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई नाबाद 90 रनों की पारी इनका हाईएस्ट स्कोर है।

5. दिलशान मुनावीरा (श्रीलंका)

और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी है श्रीलंका लेजेंड्स के दिलशान मुनावीरा. जिन्होंने 3 मैचों की 3 ही पारियों में एक बार नाबाद रहते 72.5 के जबरदस्त औसत से 145 रन बनाये है.

इन्होंने इस टूर्नामेंट में एक बार शतकीय पारी खेली है और इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा है।

Road safety world series 2022 most run list

1. शेन वॉटसन - 239 रन

2. ड्वेन स्मिथ - 189 रन

3. तिलकरत्ने दिलशान - 174 रन

4. नमन ओझा - 158 रन

5. दिलशान मुनावीरा - 145 रन

ये थे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी (road safety world series 2022 most runs). जिसमे पहले पायदान पर 239 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के शेन वॉटसन मौजूद है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें