Asia cup 2022 - पाकिस्तान-श्रीलंका मैच कौन जीता | pakistan sri lanka match kon jeeta

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच कौन जीता (pakistan-sri Lanka match kon jeeta) - वर्तमान समय में युएई में एशिया कप 2022 खेला जा रहा है जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से हुई इस टूर्नामेंट के अब तक 12 मैच खेले जा चुके है.

कल यानी 09 सितंबर को एशिया कप 2022 का 12वां मैच पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया तो चलिए जानते है पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच कौन जीता (pakistan vs sri lanka match kon jeeta)

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच कौन जीता एशिया कप 2022 | pak vs sl match kon jeeta

Pakistan sri lanka match kon jeeta asia cup 2022

एशिया कप 2022 का 12वां मैच कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंका टीम ने 5 विकेट से आसान जीत हासिल की चलिये जानते है कैसा रहा मैच का हाल

Pak vs sl toss kaun jita | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टॉस कौन जीता

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच में जब टॉस के लिए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया श्रीलंका के पक्ष में. और कप्तान दासुन शनाका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान टीम 121 रनों पर ऑल आउट

इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी अच्छी नही रही और टीम 19.1 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 29 गेंदो में 30 रनों की पारी खेली इनके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने 18 गेंदो में 26 रन बनाए. 

श्रीलंका ने 17 ओवरों में जीता मैच

भारत द्वारा दिये गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका टीम शुरुआत तो बेहद ही खराब रही लेकिन सलामी बल्लेबाज निसंका की जबरदस्त पारी की बदौलत श्रीलंका ने ये मैच 17 ओवरों में 5 विकेट से आसानी से जीत लिया.

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज निसंका ने 48 गेंदो में 55 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे. इनके अलावा राजपक्षा ने 19 गेंदो में 24 रन व कप्तान शनाका ने 16 गेंदो में 21 रन बनाए।

Sl vs pak kal ka man of the match | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैन ऑफ द मैच

बात करे कल के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना (kal ke match mein man of the match kaun bana) तो इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे श्रीलंका टीम के वनिन्दू हसारंगा जिन्होंने इस मैच में  4 ओवरों में 21 रन देकर 3 महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाए. 

हसारंगा ने कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद व आसिफ अली को अपना शिकार बनाया. हसारंगा के इस प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड किया गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि कल का मैच श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच कौन जीता (pakistan vs sri lanka match kon jeeta)


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें