Pakistan-sri lanka ka final kab hai (पाकिस्तान-श्रीलंका का फाइनल कब है) - एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के ग्रुप स्टेज मैचों को खेलकर 4 टीमें सुपर 4 में पहुचीं थी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व अफगानिस्तान टीमें शामिल थे.
सुपर 4 मुकाबलो में भारत व अफगानिस्तान अपने खराब प्रदर्शन के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है जिसके चलते एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. तो चलिए जानते है पाकिस्तान-श्रीलंका का फाइनल मैच कब है 2022 (pakistan-sri lanka ka final match kab hai 2022)
पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका फाइनल मैच कब है | pakistan-sri lanka final match kab hai | pakistan-srilanka final match
एशिया कप 2022 में सुपर 4 के मैच भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका व अफगानिस्तान के खेले गए. जिसमें से अफगानिस्तान ने अपने तीनों मैच हारे जबकि भारत ने 3 में से 1 ही मैच जीता और दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 से बाहर हो गई.
अब एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला जाना है.
पाकिस्तान-श्रीलंका का फाइनल 13 सितंबर रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान-श्रीलंका का फाइनल कब शुरू होगा
ये मैच एक टी20 मैच जो यदि बात मैच कब शुरू होगा तो भारतीय समय अनुसार पाकिस्तान-श्रीलंका का फाइनल रात 7.30 बजे शुरू होगा।
Pakistan vs sri lanka head to head record in t20
बात की जाए टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच head to head रिकॉर्ड कैसा है. तो पाकिस्तान व श्रीलंका टी20 क्रिकेट की सबसे पुरानी व मजबूत टीमों में से है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है. जिसमें से पाकिस्तान ने 13 मैच जीते है जबकि श्रीलंका 9 ही मैच जीत सकी. टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार पाकिस्तान श्रीलंका पर भारी दिख रही है।
कुल टी20 मैच - 22
पाकिस्तान ने जीते - 13
श्रीलंका ने जीते - 09
Pakistan's squad for asia cup 2022
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
Sri lanka's squad for asia cup 2022
श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुषन।
उम्मीद है इस लेख के द्वारा आपको पता चल गया होगा एशिया कप 2022 का फाइनल कब है (asia cup 2022 ka final kab hai) तो इस बार का एशिया कप फाइनल पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें