पाकिस्तान-इंग्लैंड का छठा टी20 मैच कौन जीता 2022 | pakistan-england ka 6th t20 match

पाकिस्तान-इंग्लैंड का छठा टी20 मैच कौन जीता (pakistan-england ka 6th t20 match kaun jita 2022) - वर्तमान समय में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसके 5 मैच खेले गए थे और सीरीज में पाकिस्तानी 3-2 से आगे थी.

जबकि इस सीरीज का छठा मैच कल यानी 30 सितंबर शुक्रवार को लाहौर में खेला गया चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड छठा टी20 मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england 6th t20 match kaun jita 2022).

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड छठा टी20 कौन जीता | pakistan vs england 6th t20 match kaun jita 2022

Pakistan-england ka 6th t20 match kaun jita 2022

कल लाहौर में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज का छठा मैच खेला गया इस मैच में इंग्लैंड टीम में 8 विकेट की काफी जबरदस्त जीत दर्ज की. और सीरीज में 3-3 से बराबरी कर ली. चलिये देखते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टॉस कौन जीता 

Pak vs eng 6th टी20 मैच में जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम व इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और मोइन अली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

पाकिस्तान टीम 6 विकेट 169 रन


इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम पाकिस्तान की शुरुआत तो बेहद खराब रही टीम ने मात्र 15 रनों पर ही 2 विकेट खो दिये. और पाक मध्यक्रम में बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही.

हालांकि सलामी बल्लेबाज़ व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान की पारी की एक छोर से संभाले रखा और इस मुश्किल समय में 59 गेंदो में नाबाद 87 रन बनाए इनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंदो में 31 रनों का योगदान दिया. और जैसे तैसे करके टीम का स्कोर 169 रनों तक पहुचा दिया।

इंग्लैंड को मिली धमाकेदार जीत


पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 170 रनों का काफी मजबूत लक्ष्य रखा जिसे दिखकर लग रहा था ये मैच आखिरी ओवर तक जाएगा लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ और ही सोचकर उतरे थे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से बड़े शॉर्ट्स खेलना शुरू कर दिए.

हालाकिं जल्दबाजी में सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल 12 गेंदो में 27 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद नंबर 3 पर आए डेविड मलान भी 26 रन बनाकर लौट गए. लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते रहे. 

साल्ट ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाये इनका साथ दिया बेन दिकत ने जिन्होंने 16 गेंदो में 26 रन बनाए.  और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद लौटे. इंग्लैंड की इस फिस्फोटक बल्लेबाज़ी के चलते टीम ने ये लक्ष्य मात्र 14.3 ओवरों 8 विकेट हाथ मे रहते हासिल कर लिया।

Pakistan vs england 6th t20 man of the match

बात करे pakistan vs england 6rd t20 match में मैन ऑफ द मैच कौन रहा तो इस मैच में mom रहे इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट जिन्होंने इस मैच में 41 गेंदो में 88 रनों की नाबाद पारी खेली. 

साल्ट ने अपनी इस पारी में 3 छक्के व 13 चौके जमाए.  साल्ट के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बता चल गया होगा कि इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का छठा टी20 मैच कौन जीता (eng vs pak chhath t20 match kaun jita) इस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें