पाकिस्तान और इंग्लैंड का छठा टी20 मैच कब है 2022 (pakistan aur england ka 6th t20 match kab hai 2022) - वर्तमान समय मे इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे है पर जहां 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके 5 मैच खेले जा चुके है.
इस सीरीज का पांचवा मैच बुधवार को लाहौर में खेला गया जिसमें पाकिस्तान टीम की 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. और सीरीज में 3-2 से बढत बना ली.
चलिये जानते है पाकिस्तान और इंग्लैंड का छठा टी20 कब है (pakistan aur england ka 6th t20 kab hai 2022)
Pakistan aur england ka 6th t20 kab hai 2022 | पाकिस्तान-इंग्लैंड का छठा टी20 कब है 2022
जैसा कि गौरतलब है पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की खेली जा रही है जिसके 5 मैच खेले जा चुके है और पाकिस्तान टीम 5 में से 3 मैच जीतकर सीरीज में 3-2 से आगे है।
अब पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच छठा टी20 मैच 30 सितंबर शुक्रवार को लाहौर में खेला जाएगा. ये मैच टी20 सीरीज का 6th मैच होगा.
पाकिस्तान-इंग्लैंड का मैच कहां खेला जाएगा
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया छठा टी20 मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।
इंग्लैंड vs पाकिस्तान छठा टी20 मैच कब शुरू होगा
Pakistan vs England match 6th t20 भारतीय समय अनुसार रात को 8.00 बजे शुरू होगा।
Pakistan vs england head to head record in t20 | पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 रिकॉर्ड
बात की जाए pakistan vs england head to head record की तो पाकिस्तान व इंग्लैंड टी20 क्रिकेट की बड़ी टीमों में से एक हैं ये दोनों टीमें अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली है.
जिसमें से इंग्लैंड ने 16 मैच जीते है जबकि पाकिस्तान 9 ही मैच जीत सकी है. जबकि एक मैच बिना परिणाम के भी रहा है. टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार इंग्लैंड पाकिस्तान पर भारी दिख रही है।
कुल टी20 मैच - 26
इंग्लैंड ने जीते - 16
पाकिस्तान ने जीते - 09
Pakistan team squad against england | इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम 2022
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अबरेार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हैरस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिर।
England team squad for pakistan tour 2022 | पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड : जोस बटेलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली (उप-कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सैम कुरैन, लियम डावसन, बेन डकेट, रिचर्ड गलीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीसे टॉपले, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और ल्यूक वुड।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड का छठा टी20 मैच कब है 2022 (pakistan aur england ka 6th t20 match kab hai 2022). ये मैच 30 सितंबर को लाहौर में खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें