पाकिस्तान-इंग्लैंड का तीसरा टी20 मैच कौन जीता (pakistan-england ka 3rd t20 match kaun jita 2022) - वर्तमान समय में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसका दूसरा मैच पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था.
जबकि इस सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 23 सितंबर शुक्रवार को कराची में खेला गया चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england teesra t20 match kaun jita 2022).
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टी20 कौन जीता | pakistan vs england teesra t20 match kaun jita 2022
कल कराची में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया इस मैच में इंग्लैंड टीम में 63 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. चलिये देखते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टॉस कौन जीता
Pak vs eng तीसरे टी20 मैच में जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम व इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में और कप्तान बाबर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
इंग्लैंड टीम ने बनाये 3 विकेट पर 221 रन
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद ही अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 221 रन ठोक डाले.
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने मात्र 35 गेंदो में 81 रन व बेन डुकेट ने 42 गेंदो में 70 रन ठोक दिए कर नाबाद रहे और टीम का स्कोर 213 रन तक पहुचा दिया।
पाकिस्तान को मिला 222 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 213 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसे हासिल करना आसान नही था और इस मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी रहे. पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और इस मैच को 63 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 40 गेंदो में 65 रनो की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ नही कर सका.
Pakistan vs england t20 man of the match
बात करे pakistan vs england 3st t20 match में मैन ऑफ द मैच कौन रहा तो इस मैच में mom रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के हैरी ब्रूक जिन्होंने इस मैच में मात्र 35 गेंदो में 231 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली और नाबाद रहे.
ब्रूक ने अपनी पारी में 08 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. हैरी ब्रूक के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बता चल गया होगा कि इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच कौन जीता (eng vs pak teesra to match kaun jita) इस मैच को इंग्लैंड ने 63 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें