टी20 में सबसे ज्यादा छक्के (t20 me sabse jyada six) - शुक्रवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
आपको बता दे ये टी20 मैच बारिश के चलते 8 ओवरों का खेला गया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर कुल 90 रन बनाए.
जिसके जवाब में भारत ने ये मैच आखिरी ओवर की 2 गेंद पर 6 विकेट हाथ मे रहते जीत लिया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदो में नाबाद 46 रन ठोके और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने.
India vs Australia 2nd t20 में रोहित के बल्ले से 4 छक्के निकले इसी के साथ रोहित शर्मा ने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चलिये एक नज़र डालते है टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (t20i me sabse jyada six lagane vale top-5 players) पर.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी | t20 me sabse jyada six top-5
1. रोहित शर्मा - 176
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 4 छक्के जड़कर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
रोहित ने 138 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 130 पारियों में कुल 3677 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 176 छक्के जड़े है.
2. मार्टिन गुप्टिल - 172
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में पहले पायदान से दूसरे पायदान पर पहुच गए है.
इन्होंने 121 टी20 मैचों की 117 पारियों में कुल 172 छक्के जड़े है और इनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3497 रन है।
3. क्रिस गेल - 124
छक्कों लगाने की बात हो और क्रिस गेल का नाम न आये ऐसा तो हो नही सकता. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज है.
जिन्होंने मात्र 79 टी20 मैचों की 75 पारियों में 124 छक्के जड़े है. इन्होंने इस दौरान 1899 रन बनाए है।
4. इयोन मोर्गन - 120 छक्के
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन है जिन्होंने 115 मैचों की 107 पारियों में 2458 रन बनाए है व इस दौरान कुल 120 छक्के लगाए है।
5. एरोन फिंच - 119
और टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच जो अब तक 94 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है.
फिंच ने 94 ही पारियों में 119 छक्के लगाए है और इनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2908 रन है।
T20 me sabse jyada six list
1. रोहित शर्मा - 176 छक्के
2. मार्टिन गुप्टिल - 172 छक्के
3. क्रिस गेल - 124 छक्के
4. इयोन मोर्गन - 120 छक्के
5. एरोन फिंच - 119 छक्के
ये थे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी (top-5 batsman with most sides in t20 international) जिसमे रोहित शर्मा 176 छक्कों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें