Legends league cricket 2022 - इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स मैच कौन जीता | india maharaja vs world jaints match 2022

Legends league cricket 2022 (लेजेंड्स लीग  क्रिकेट 2022) - 16 सितंबर से एक बेहद ही स्पेशल टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसका नाम है लेजेंड्स लीग क्रिकेट. इस टी20 लीग का क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलने वाले है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है.

Legends league cricket 2022 का पहला मैच  शुक्रवार को इंडिया महाराजा व वर्ल्ड जाइंट्स (india maharajas vs world jaints) के बीच खेला गया चलिये जानते है इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स का मैच कौन जीता 2022 (india maharaja vs world jaints ka match kon jeeta 2022).

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जाइंट्स | legends league cricket 2022 india maharaja vs world jaints

Legends league cricket 2022 india maharajas vs world jaints

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का पहला मैच इंडिया महाराजा व वर्ल्ड जाइंट्स के बीच शुक्र्वार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया जिसमें इंडिया महाराजा की 6 विकेट से बड़ी जीत हुई. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल

इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स टॉस कौन जीता

इस मैच में इंडिया महाराजा की कप्तानी हरभजन सिंह व वर्ल्ड जाइंट्स की कप्तानी जैक कैलिस कर रहे थे जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया वर्ल्ड जाइंट्स के पक्ष में और कप्तान कैलिस ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।

वर्ल्ड जाइंट्स ने बनाये 170 रन

इस मैच जाइंट्स टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही और इस टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का मजबूत स्कोर बना डाला.

वर्ल्स जाइंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने 31 गेंदो में 9 चौके व 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए इनके अलावा दिनेश रामदीन ने 29 गेंदो में 42 रनों की नाबाद पारी खेली. 

इंडिया महाराजा को मिला 171 रनों का लक्ष्य

वर्ल्ड जॉइंट के बल्लेबाज़ों ने इंडिया महाराजा को चेस करने के लिए 171 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया और इस लक्य को इंडिया महाराजा के बल्लेबाज हासिल करने में कामयाब रहे. महाराजा ने ये लक्ष्य 8 गेंदे शेष रहते 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

इंडिया महाराजा की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव ने 39 गेंदो में 54 रन बनाए इनके अलावा यूसुफ पठान ने 35 गेंदो में नाबाद 50 रन ठोक दिए. जबकि आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आये इरफान पठान ने भी मात्र 9 गेंदो में 3 छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।

India maharajas vs world jaints 2022 man of the match kaun bana 

बात करें इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्स जाइंट्स मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच में MOM रहे इंडिया महाराजा के गेंदबाज़ पंकज सिंह जिन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में मात्र 26 रन देकर 5 महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाए इस दौरान पंकज ने एक मिडेन ओवर भी डाला. पंकज के इस प्रदर्शन ने इंडिया महाराजा की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें