India women-england women ka match kaun jita | इंडिया-इंग्लैंड का मैच कौन जीता 2022 | ind-w vs eng-w

India women-england women ka match kaun jita 2022 -वर्तमान समय में भारतीय महिला (india women) क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 

जिसका दूसरा मैच शनिवार 24 सितंबर को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तो चलिये जानते है भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कौन जीता (india women vs england women match kaun jita 2022).

भारत वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन जीता | india women vs england women ka match kaun jita 2022

India women england women match kaun jita 2022

शनिवार को खेले गए India women vs england women match तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने 16 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. चलिये देखते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.

India women वर्सेस England women टॉस कौन जीता 


Ind-w vs eng-w तीसरे वनडे मैच में जब भारत टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर व इंग्लैंड के कप्तान एमी जोन्स टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और कप्तान जोंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

India women हुई 169 रनों पर ऑल आउट

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही और पूरी टीम 50 ओवरों में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो है.

इंडिया वीमेन की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 106 गेंदो में 68 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रही. वही दूसरी ओर पूजा वस्त्रकार ने 38 गेंदो में 22 रन बनाए इनके अलावा भारत का कोई भी बल्ले 10 रनों का आंकड़ा पार न कर सके. इस मैच में भारतीय महिला टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

England women को मिला 170 रनों का लक्ष्य

भारत ने इंग्लैंड के सामने 170 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा जिसे हासिल करना ज्यादा मुश्किल नही था लेकिन इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी बेहद ही शानदार रही. भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड टीम को 153 रनों पर ही ढेर कर दिया.

इस तरह भारत ने ये मैच 16 रनो से जीता इसके साथ ही इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के 3-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया.

हालांकि इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने 80 गेंदो में 47 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा कप्तान एमी जोंस ने 50 गेंदो में रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।


India women vs england women odi man of the match


बात करे India vs england 3st odi match में मैन ऑफ द मैच कौन रहा तो इस मैच में mom रहे india women टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह 

जिन्होंने इस मैच में 10 ओवरों मात्र 29 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. रेणुका के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि india women vs england women ka match kaun jita 2022.  इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 16 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें