India vs australia t20 series - सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी

India vs australia t20 series most runs and wickets - 20 सितंबर से शुरू हुई भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. जिसका आखिरी व निर्णायक मैच 25 सितंबर रविवार को हैदराबाद में खेला गया था.

India vs australia t20 series sabse jyada run and wicket 2022

इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. चलिये जानते भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने व विकेट लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी (india vs australia t20 series me sabse jyada runs aur wicket) कौन रहे।

India vs australia t20 series most run 2022 | भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

1. कैमरॉन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)

Ind vs aus t20 series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे ऑस्ट्रेलिया कैमरॉन ग्रीन जिन्होंने 

3 मैचों की 3 पारियों में 39.33 की औसत से 118 रन बनाए. इन्होंने 2 अर्धशतक जड़े व इनका हाईएस्ट स्कोर 61 रन रहा।

2. सूर्यकुमार यादव (भारत)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे भारत के सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 3 मैचों में 38.33 की औसत से 115 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 1 अर्धशतक लगाया व इनका हाईएस्ट स्कोर 69 रन रहा।

3. हार्दिक पांड्या (भारत)

और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जिन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 105.67 के जबदस्त औसत से 105 रन बनाए. हार्दिक ने 1 बार अर्धशतकीय पारी खेली और ये 3 पारियों में 2 बार नाबाद रहे. जबकि हाईएस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा।

India vs australia t20 series most wicket 2022 | भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

1. अक्षर पटेल (भारत)

India vs australia t20 series में सबसे ज्यादा विकेट की बात करे तो ये रिकॉर्ड भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के नाम रहा जिन्होंने 3 मैचों में मात्र 6.30 इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 8 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल ind vs aus t20 सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

2.  नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया)

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस रहे जिन्होंने इस सीरीज में 1 ही मैच खेला जिसमे 7.58 इकॉनमी से 3 विकेट हासिल किये।

3. एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

जबकि तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा रहे जिन्होंने 3 मैचों में 9.60 की इकॉनमी से 3 विकेट लिये।

ये थे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन व विकेट (india vs australia t20 series sabse jyada run and wicket) लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के कैमरॉन ग्रीन (118) ने बनाये व सबसे ज्यादा विकेट भारत के अक्षर पटेल (08) ने चटकाए।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें