भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 कौन जीता 2022 | india south africa pehla t20 kaun jita

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच कौन जीता (india-south africa ka pehla t20 match kaun jita 2022) - हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती और अब साउथ अफ्रीका भारतीय दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है.

कल यानी 28 सितंबर बुधवार को india vs south africa t20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया. चलिये जानते है इंडिया- साउथ अफ्रीका का पहला टी20 कौन जीता 2022 (india south africa ka pehla t20 match kaun jita)

भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मैच कौन जीता 2022 | india-south africa ka pehla t20 kaun jita

India south africa pehla t20 match kaun jita 2022

जैसा कि गौरतलब है भारत व साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुका है जिसका पहला टी20 मैच कल खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

Ind vs sa 1st t20 टॉस कौन जीता

India vs south africa 1st टी20 मैच में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका ने बनाये 6 विकेट पर 106 रन


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका टीम की इस मैच बल्लेबाज़ी बेहद ही खराब रही और टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 6 विकेट नुकसान पर मात्र 106 ही रन बना सकी.

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे केशव महाराज जिन्होंने 35 गेंदो में 41 रन बनाए इसके अलावा एडेन मरक्रम ने 24 गेंदो में 25 रन व वायने पार्नेल ने 37 गेंदो में 24 रन बनाए।

भारत की 8 विकेट से आसान जीत

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 107 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा जिसे हासिल करने में भारत को ज्यादा दिक्कत नही हुई. भारत ने मैच 16.4 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर  आसानी से हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 56 गेंदो में 51 रन बनाए व संजू सैमसन ने 33 गेंदो में  6 चौके व 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली. और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद लौटे।

India vs south africa 1st t20 man of the match 2022

इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे भारत के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

अर्शदीप ने पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को अपना शिकार बनाया इसके बाद रोसो व डेविड मिलर को 0-0 से स्कोर पर आउट किया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मैच कौन जीता 2022 (india-south africa ka 1st t20 match kaun jita 2022). इस मैच में भारत की 8 विकेट से जीत हुई।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें