Legends league cricket 2022 - इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स मैच हाईलाइट | india maharaja vs world giants match highlight

India maharaja vs world giants match highlights 2022 (इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जेंट्स मैच हाईलाइट 2022) - legends league cricket 2022 की शुरुआत ही चुकी है जिसका पहला मैच इंडिया महाराजा व वर्ल्ड जाइंट्स के बीच 16 सितंबर शुक्रवार को खेला गया. 

ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड पर खेला गया था चलिये जानते है इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जाइंट्स (india maharajas vs world giants) मैच की हाइलाइट्स क्या रही।

इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स मैच हाईलाइट | india maharajas vs world giants match highlight 2022

India maharaja vs world giants match highlight 2022

16 सितंबर शुक्रवार को ईडन गार्डन में खेले गए इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जाइंट्स के इस मैच में इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल की. 

Im vs what match - महाराजा ने 6 विकेट से जीता।

India maharajas vs world giants match toss kaun jeeta

इस मैच में इंडिया महाराजा के कप्तान हरभजन सिंह व वर्ल्ड जाइंट्स के कप्तान जैक कालिस रहे जब दोंनो कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया वर्ल्ड जाइंट्स के पक्ष में और कप्तान कालिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले वर्ल्ड जाइंट्स की बल्लेबाजी - 170/8

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

जाइंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने 31 गेंदो में 52 रनों की शानदार पारी खेली.

इसके अलावा दिनेश रामदीन ने भी 29 गेंदो में नाबाद 42 रन बनाए.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए पंकज सिंह ने 5 विकेट, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा व मोहम्मद कैफ ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

इंडिया महाराजा ने जीता मैच - 175/4

वर्ल्ड जाइंट्स द्वारा दिये गए 171 रनों के मजबूत लक्ष्य को इंडिया महाराजा ने 6 विकेट हाथ मे रहते आसानी से जीत लिया।

भारत की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव ने 39 गेंदो में 8 चौके व 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए.

इनके अलावा यूसुफ पठान ने 35 गेंदो में 50 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी ओवरों में इनको इरफ़ान पठान का भी साथ मिला जिन्होंने 9 गेंदो में 3 छक्कों की मदद से 20 रन ठोके।

वर्ल्ड जाइंट्स की तरफ से गेंदबाज़ी करते करते हुए टिम ब्रेसनन ने 3 विकेट व फिडेल एडवर्ड्स ने 1 विकेट चटकाया।

इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जाइंट्स मैच का मैन ऑफ द मैच

बात करे india maharajas vs world giants match का मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये खिताब महाराजा टीम के गेंदबाज़ पंकज सिंह के नाम रहा जिन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में 1 मिडेन ओवर करते हुए 26 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें