इंडिया लीजेंड्स वर्सेस साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 2022 (india legends vs south africa legends 2022) - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत हो चुकी है 10 सितंबर 2022 को इंडिया लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच मुकाबला कानपुर में खेला गया. चलिए जानते है इंडिया लेजेंड्स वर्सेस साउथ अफ्रीका लेजेंड्स का मैच कौन जीता 2022 (india legends vs south africa legends ka match kon jeeta 2022)
इंडिया लेजेंड्स वर्सेस साउथ अफ्रीका लेजेंड्स मैच कौन जीता 2022 | india legends vs south africa legends match koun jeeta 2022
10 सितंबर शनिवार के कानपुर में खेले गए इंडिया लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड मैच में भारतीय टीम ने 61 रनों से शानदार जीत हासिल की चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल-
India legends vs south africa legends toss kaun jeeta | टॉस कौन जीता
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के इस मैच में इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर व साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के कप्तान जोंटी रोडस जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इंडिया लेजेंड्स ने बनाये 217 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की टीम की इस मैच में बल्लेबाजी काफी शानदार रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 217 रन ठोक डालें.
इंडिया की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने मात्र 42 गेंदो में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इसके अलावा आखिरी ओवरों में यूसुफ पठान 15 गेंदो में 4 छक्के व 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को मिला 218 रनों का लक्ष्य
भारत द्वारा दिये गए 218 रनो के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही अफ्रीका टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. और ये मैच 61 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
अफ्रीका लेजेंड्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोंटी रोड्स 27 गेंदो में नाबाद 38 रन बनाए. इनके अलावा मोर्नी वान विक ने 24 गेंदो में 26 व एंड्रू पुट्टीक ने 24 गेंदो में 23 रन बनाए।
India legends vs south africa legends man of the match kaun bana
बात की जाए इंडिया लेजेंड्स वर्सेस साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच खेले गए इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे इंडिया लेजेंड्स के स्टुअर्ट बिन्नी जिन्होंने मात्र 42 गेंदो में 82 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे.
बिन्नी ने अपनी इस पारी में 5 चौके व 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. बिन्नी के इन शानदार प्रदर्शन ने इंडिया लेजेंड्स की इस जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें