इंडिया लेजेंड्स-श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल मैच कब है 2022 (india legends-sri lanka legends ka final match kab hai 2022) - 10 सितंबर से शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 समाप्ति पर है. सभी लीग मैच खेलने के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुचीं थी जिसमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया व वेस्टइंडीज लेजेंड्स का नाम शामिल था।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ 5 विकेट से जीता जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच श्रीलंका लेजेंड्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन से जीतने में कामयाब रही.
यानी कि अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंडिया लेजेंड्स व श्रीलंका लीजेंड के बीच खेला जाएगा तो चलिये जानते है इंडिया लेजेंड्स वर्सेस श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल मैच कब है 2022।
इंडिया लेजेंड्स वर्सेस श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल मैच कब है 2022 | india legends vs sri lanka legends ka final match kab hai 2022
जैसा की गौरतलब है road safety world series 2022 के सेमीफाइनल फाइनल में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया व वेस्टइंडीज ने जगह बनाये थी जिसमें से इंडिया लेजेंड्स व श्रीलंका लेजेंड्स अपना अपना सेमीफाइनल मैच जीतने में कामयाब रही.
भारतीय क्रिकेट जानने के लिए बेहद ही उत्सुक है कि इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल कब है तो आपको बता दे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच इंडिया लेजेंड्स व श्रीलंका लेजेंड्स के बीच 01 अक्टूबर बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।
इंडिया लेजेंड्स वर्सेस श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल कहाँ खेला जाएगा 2022
इंडिया लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स का सेमीफाइनल मैच रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया लेजेंड्स-श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल मैच कितने बजे है
बात की जाए कि इंडिया लेजेंड्स व श्रीलंका लेजेंड्स का मैच भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे शुरू होगा।
Road safety world series 2022 india legends team
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।
Road safety world series 2022 sri lanka legends team
टीएम दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमीका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखर, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा.
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंडिया लेजेंड्स-श्रीलंका लेजेंड्स का फाइनल मैच कब है 2022 (india legends vs sri lanka legends ka final match kab hai 2022) ये मैच 01 अक्टूबर को इंडिया लीजेंड व श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें