Road safety world series 2022 india legend's aur bangladesh legends ka match kab hai - 10 सितम्बर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत हो चुकी है इंडिया लेजेंड्स टीम ने अब तक 4 मैच खेल लिए है. जिसमे से भारत ने 2 मैच जीते है.
जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच व न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच रद्द हो गया जिसका कोई परिणाम नही निकला अब इंडिया लेजेंड्स को अगला मैच बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ खेलना है तो चलिये जानते है इंडिया लेजेंड्स वर्सेस बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कब है 2022 (india legends vs bangladesh legends ka match kab hai 2022).
इंडिया लेजेंड्स vs बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कब है 2022 | india legends bangladesh legends ka match kab hai 2022
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का ये दूसरा सीजन है जिसमें सभी टीमों दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आते है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. और इस टूर्नामेंट में भारत व बांग्लादेश के भी कई पूर्व खिलाड़ी खेल रहे है जिसके चलते क्रिकेट फैंस भी इन खिलाड़ियों को देखना चाहते है और जानना चाहते है इंडिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कब है (india legends aur bangladesh legends ka match kab hai).
तो बता दे इंडिया लेजेंड्स अपना अगला मैच बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ 25 सितंबर रविवार को खेलेगी. ये मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडिया लेजेंड्स vs बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कहाँ खेला जाएगा 2022
India legends व bangladesh legends का मैच ब्रस्पतिवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडिया लीजेंड वर्सेस बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कब शुरू होगा 2022
ये एक टी20 मैच है तो इंडिया लेजेंड्स वर्सेस बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे खेला जाएगा।
Road safety world series 2022 india legends squad
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।
Road safety world series 2022 bangladesh legends squad
शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलार महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महराब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान।
उम्मीद है आपको पता चल गया गया होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड 2022 में इंडिया लेजेंड्स व बांग्लादेश लेजेंड्स का मैच कब है (india legends vs bangladesh legends ka match kab hai) ये मैच 25 सितंबर रविवार को देहरादून में खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें