इंडिया लेजेंड्स-ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स मैच का क्या हुआ 2022 (india legends-australia legends match ka kya hua) - 10 सितंबर से शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 समाप्त पर है. ग्रुप मैच समाप्त हो चुके है और श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज सेमीफाइनल खेलने वाली है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को इंडिया लेजेंड्स व ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच रायपुर में खेला गया तो चलिये जानते है इंडिया लेजेंड्स-ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के मैच का क्या हुआ (india legends australia legends ke match ka kya hua 2022).
इंसिया लेजेंड्स वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स मैच का क्या हुआ | india legends-australia legends match ka kya hua 2022
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का के सेमीफाइनल फाइनल मैचेस श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, भारत व वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज पहला सेमीफाइनल इंडिया लेजेंड्स व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था ये मैच 2 दिन चला क्योंकि पहले दिन 17 ओवर मैच खेला गया.
बारिश के न रुकने के वजह से मैच दोबारा शुरू नही ही सका. और दूसरे दिन यानी 29 सितंबर वीरवार को बाकी का मैच खेला गया और भारत ने इस मैच 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
इंडिया लीजेंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स टॉस कौन जीता
इस मैच में इंडिया लेजेंड्स ने टॉस जीता और इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी 171/5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की शुरुआत काफी अच्छी कप्तान शेन वॉटसन व एलेक्स दूलन ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. शेन वॉटसन ने 21 गेंदो में 30 रन डुलन 31 गेंदो में 35 रन बनाए.
इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये बेन डंक ने भी 26 गेंदो में 46 रनों की जबरदस्त पारी खेली. बुधवार को 17 मैचों की खेल हुआ था वीरवार को फिरसे ये मैच जारी हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बचे हुए 3 ओवरों में 36 रन और जोड़े और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स का स्कोर 5 विकेट पर 171 रन पहुचा दिया।
इंडिया लेजेंड्स हासिल की रोमांचक जीत 175/5
ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने इंडिया लेजेंड्स के सामने 172 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही इंडिया लेजेंड की शुरुआत कुछ खास नही थी सलामी बल्लेबाज व कप्तान सचिन तेंडुलकर मात्र 10 रन बनाकर आउट गए इसके बाद सुरेश रैना(11) युवराज सिंह (18) व यूसुफ पठान भी सस्ते में निपट गए और इंडिया का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया.
लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज नमन ओझा टिके रहे और इनका साथ निभाने आये भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रहे इरफान पठान. नमन ओझा ने 62 गेंदो में 90 रनों की शानदार पारी खेली तो इरफान पठान ने 12 गेंदो में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद लौटे. इस तरफ इंडिया लेजेंड्स ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।
इंडिया लेजेंड्स-ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स सेमीफाइनल मैन ऑफ द मैच
Ind legends vs aus legends semi final match में मैन ऑफ द मैच रहे इंडिया लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा जिन्होंने इस मैच में 62 गेंदो में 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली और नाबाद रहे।
नमन ने अपनी पारी में 7 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. नमन की इस पारी ने इंडिया लेजेंड्स की जीत अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस सेमीफाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंडिया लीजेंड-ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स मैच का क्या हुआ 2022 (ind-l vs aus-l match ka kya hua 2022) इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें