भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की हाईलाइट 2022 (india-australia match ki highlight) - वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की समाप्त हो चुकी है.
जिसका तीसरा व आखिरी मैच कल यानी 25 सितंबर रविवार को हैदराबाद में खेला गया था जो भारत ने 6 विकेट से जीता. तो चलिये जानते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच की हाईलाइट (india vs australia ke match ki highlight) क्या रही।
भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच हाईलाइट | भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच की हाईलाइट | ind vs aus match highlight 2022
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज समाप्त चुकी है जिसके तीसरा व आखिरी मैच जो हैदराबाद के खेला गया था भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता.
- Ind vs aus - भारत ने 6 विकेट से जीता।
भारत ने टॉस जीता -
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी - 186/7
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरॉन ग्रीन ने बतौर सलामी बल्लेबाज 21 गेंदो में 52 रनों की तूफानी पारी खेली इसके अलावा टिम डेविड ने 27 गेंदो में 54 रन बनाये व डेविड शम्स 20 गेंदो में नाबाद 28 रन बनाकर गए।
भारत की तरफ की तरफ गेंदबाज़ी करते हुए अक्षर पटेल ने 3 विकेट व भुवनेश्वर, हर्षल, व चहल ने 1-1 विकेट मिला।
भारतीय टीम को मिली रोमांचक जीत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रहे भारतीय बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस मैच को आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर 6 विकेट हाथ मे रहते जीत लिया.
भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मात्र 36 गेंदो में 69 रन बनाए.
विराट ने 48 गेंदो में 63 रन व हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदो में 25 रनों की तेज व नाबाद पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए डेविड शम्स पटेल ने 2 विकेट व हेजलवुड-कम्मिन्स ने 1-1 विकेट चटकाया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे भारत के सूर्यकुमार यादव जिन्होंने इस मैच में 36 गेंदो में 69 रनों की तूफानी पारी खेली. Sky ने अपनी पारी में 5 चोके व 5 ही छक्के जड़े.
सूर्यकुमार के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
ये थी इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच की हाईलाइट (india australia ke match ki highlight) क्रिकेट से जुड़ी और ऐसी ही खबरों व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें