Asia cup 2022 - india-afganistan match ki highlight | भारत अफगानिस्तान मैच हाईलाइट | ind vs afg match

भारत-अफगानिस्तान मैच की हाईलाइट एशिया कप 2022 (india-afganistan match ki highlight) - एशिया कप 2022 शुरू हो चुका है जिसके 11 मैच खेले जा चुके है. इस टूर्नामेंट में का 11वां मैच भारत बनाम अफगानिस्तान (ind vs afg) कल यानी 08 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. 

चलिये जानते है भारत बनाम अफगानिस्तान के मैच की हाईलाइट (india vs afganistan ke match ki highlight) क्या रही।

भारत अफगानिस्तान का मैच हाईलाइट | भारत अफगानिस्तान के मैच की हाईलाइट | ind vs afg match highlight 2022

India afganistan match ki highlight asia cup 2022

एशिया कप के 11वें मैच भारत बनाम अफगानिस्तान (india vs afganistan) मैच में भारत टीम की बड़ी जीत हुई. भारत ने ये मैच 101 रनों के बड़े अंतर से जीता।

Ind vs afg - भारत ने 101 रनों से जीता

अफगानिस्तान ने टॉस जीता - 

भारत वर्सेस अफगानिस्तान के इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया।

भारत की पहले बल्लेबाजी - 212/2

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए.

भारत की तरफ से विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज 61 गेंदो में 122 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे। इसके अलावा केएल ने 41 गेंदो में 62 रन बनाये।

अफगानिस्तान की तरफ भारत के दोनों ही विकेट फरीद अहमद के खाते में आये।

अफगनिस्तान टीम 111 रनों पर सिमटी

इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी. जिस दौरान टीम पूरे 20 ओवर भी खेल गई।

अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 59 गेंदो में नाबाद 64 रन मुजीबुर्रहमान ने 13 गेंदो में 18 रन व राशिद खान ने 19 गेंदो में 15 रन बनाए।

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट व हूडा-अर्शदीप ने 1-1 विकेट चटकाया।

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना

इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के विराट कोहली जिन्होंने इस मैच में 61 गेंदो में 122 रनों की तेज पारी खेली जिसमे 12 चौके व 6 छक्के शामिल थे. 

Ind vs afg मैच में विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते उन्हें इस मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

ये थी इंडिया बनाम अफगानिस्तान के मैच की हाईलाइट (india afganistan ke match ki highlight) क्रिकेट से जुड़ी और ऐसी ही खबरों व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें