Asia cup 2022 - india-afganistan ka match kon jeeta | india vs afganistan match

भारत अफगानिस्तान मैच कौन जीता (india-afganistan ka match kaun jita) - कल यानी 08 सितंबर को एशिया कप 2022 का 11वां मैच भारत बनाम अफगानिस्तान (india vs afganistan) मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

चलिये जानते है इंडिया अफगानिस्तान का ये मैच कौन जीता (india vs afganistan match kaun jita asia cup 2022)

अफगानिस्तान वर्सेस भारत मैच कौन जीता | ind vs afg match kaun jita | india vs afganistan match

India afganistan match kon jeeta 2022

एशिया कप 2022 का 11वां मैच कल यानी वीरवार को भारत व अफगानिस्तान के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 101 रनों से बड़ी जीत हासिल की चलिये जानते है कैसा रहा मैच का हाल

Ind vs afg toss kaun jita | भारत बनाम अफगानिस्तान टॉस कौन जीता

भारत वर्सेस अफगानिस्तान मैच में जब टॉस के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल व अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया अफगानिस्तान के पक्ष में. और कप्तान मोहमद नबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत ने बनाये 2 विकेट पर 212 रन

इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ही शानदार रही भारत निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 212 रन जड़ दिए.

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने मात्र 61 गेंदो में नाबाद 122 रनों की तूफानी पारी खेली इनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 41 गेंदो में 62 रन बनाए. 

111 रन ही बना सकी अफगानिस्तान

इस मैच में अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी की बेहद खराब रही टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी मात्र 111 रन ही बना सकी जिस दौरान टीम ने 8 विकेट भी खो दिए.

हालाकिं इस मैच अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहीम जादरान ने 59 गेंदो में नाबाद 64 रनों की पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नही कर सका जिसके चलते भारत ने इस मैच में 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

Ind vs afg kal ka man of the match | कल का मैन ऑफ द मैच

बात करे कल के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना (kal ke match mein man of the match kaun bana) तो इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के विराट कोहली जिन्होंने इस मैच में  बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 गेंदो में 122 रनों की जबरदस्त पारी खेली और नाबाद रहे.

विराट ने अपनी इस पारी में 12 चौके व 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. विराट के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड किया गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-अफगानिस्तान का मैच कौन जीता एशिया कप 2022 (India-afganistan ka match kaun jita asia cup 2022).

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें