टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3000 रन (t20 International me sabse tej 3000 run) - इन दिनों पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका छठा मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला गया.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (babar azam) ने 59 गेंदो में 87 रनों की नाबाद पारी खेली इसी के साथ बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए.
आपको बता दे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मात्र 5 ही बल्लेबाज है जिन्होंने 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए है चलिये देखते है टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में 3000 रन (t20 me sabse kam innings me 3000 run) बनाने वाले बल्लेबाज कौन है।
टी20 में सबसे तेज 3000 रन | t20 me sabse tej 3000 run
1. विराट कोहली
टी20 में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली. जिन्होंने अब तक 108 टी20 मैच खेले है जिसने इनके नाम 3663 रन है. विराट टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने के लिए 81 पारियां खेली थी।
2. बाबर आजम
इस लिस्ट में विराट कोहली के संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम पहुच गए. बाबर अब तक 86 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले चुके है जिसमे इन्होंने 3035 रन बना लिए है. बाबर ने भी इस फॉरमेट में 3000 रन 81 ही पारियों में पूरे किए है।
3. मार्टिन गुप्टिल
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जिन्होंने अब 121 मैचों में 3497 रन बनाए है. गुप्टिल ने अपनी 3000 रन पूरे करने के लिए 101 पारियां ली थी।
4. रोहित शर्मा
चौथे पायदान पर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है जो इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. रोहित ने अब तक 140 मैचों में 3694 रन बनाए. रोहित ने 3000 रन पूरे करने के लिए 108 पारियां खेली थी।
5. पॉल स्टरलिंग
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज है आयरलैंड के पॉल स्टरलिंग जो अब तक 114 मैचों में 3011 रन बनाए. पॉल ने 113 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
Fastest 3000 runs in t20 international list
1. विराट कोहली - 81 पारी
2. बाबर आजम - 81 पारी
3. मार्टिन गुप्टिल - 101 पारी
4. रोहित शर्मा - 108 पारी
5. पॉल स्टरलिंग - 113 पारी
ये थे टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (top-5 batsman with fastest 3000 runs in t20 international) जिसमे पहले स्थान पर संयुक्त रूप से भारत के विराट कोहली व पाकिस्तान के बाबर आजम है जिन्होंने 81 -81 पारियां ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें