Best bowling figures against india in t20 - सोमवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. दूसरे टी20 में टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और कप्तान निकोलस पूरण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए और ऑल आउट हो गई जवाब में वेस्टइंडीज टीम 139 रनों के साधारण लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिसमें से obed mccoy का प्रदर्शन बेहद ही खास था. मेककोय ने ind vs wi 2nd t20 में भारत के 6 बल्लेबाज़ों को आउट कर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को बेहद कमजोर कर दिया.
ये टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था तो चलिए जानते है टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best bowling figures against india in t20i) टॉप-5 गेंदबाज़ कौन है।
भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ | best bowling figures against india in t20i
1. ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के obed mccoy ने इतिहास रचते हुए
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 6 विकेट लिये. जिस दौरान मकोय ने 1 मिडेन ओवर भी किया.
आपको बता दे इसी के साथ obed mccoy टी20 अंतरराष्ट्रीय एक पारी में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज़ बन गए है. इस लिस्ट में भारत के दीपक चाहर व युजवेंद्र चहल भी शामिल है जिन्होंने एक टी20 में 6 विकेट लिये है।
2. वनिन्दू हसारंगा (श्रीलंका)
Mccoy से पहले भारत के खिलाफ टी20 में सबसे अच्छा गेंदबाज़ी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ वनिन्दू हसारंगा के नाम था. इन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ एक टी20 मैच के दौरान 4 ओवरों में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
हसारंगा ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार व वरुण चक्रवर्ती को अपना शिकार बनाया था. और श्रीलंका ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।
3. मिचेल सेंटनेर (न्यूज़ीलैंड)
इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सेंटनेर का आता है जिन्होंने साल 2016 में नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच के 4 ओवरों में मात्र 11 रन खर्च करके 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे.
जवाब में सेंटनेर की घातक गेंदबाज़ी के चलते भारतीय टीम मात्र 79 रनो पर ही ऑल आउट हो गई. इस मैच में सेंटनेर ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धोनी व हार्दिक पांड्या को आउट किया।
4. डेरेन सेमी (वेस्टइंडीज)
साल 2011 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर एक टी20 मैच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डेरेन सेमी ने 4 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 16 रन देकर भारत के 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे इन 6 विकेट में से 4 विकेट सेमी ने ही लिए थे. सेमी ने पहले दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व पार्थिव पटेल को आउट किया इसके बाद विराट कोहली व सुरेश रैना को अपना शिकार बनाया हालांकि वेस्टइंडीज ये मैच 16 रनों से हारा था।
5. मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान)
टी20 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5वें गेंदबाज़ है पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ. टी20 विश्व कप 2007 में भारत व पाकिस्तान के बीच डरबन के मैदान पर एक टी20 मैच खेला जा रहा था.
इस मैच में आसिफ ने 4 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान 18 रन देकर 4 भारतीय बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाए. आसिफ ने इस मैच में पहले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर व वीरेंद्र सहवाग इसके बाद युवराज सिंह व दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया. हालाकिं ये मैच टाई रहा और इसका कोई परिणाम नही निकला।
टी20 में भारत के खिलाफ 5+ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने obed mccoy
ओबेड मेककोय (obed mccoy) भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 में 6 विकेट लेकर ये कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज़ तो बने ही साथ ही mccoy ने एक बड़ी उपलब्धि और हासिल की. Mccoy टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ भी बन गए.
भारत के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के वनिन्दू हसरंग के नाम था जिन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ एक टी20 में 9 रन देकर 4 विकेट (4/9) विकेट झटके थे.
इस मैच में obed mccoy ने कप्तान रोहित शर्मा (0) सूर्यकुमार यादव (10), रविन्द्र जडेजा(27), दिनेश कार्तिक(7) आर अश्विन(10) व भुवनेश्वर कुमार(1) को अपना शिकार बनाया।
Best bowling figures against india in t20i top-5 list
1. ओबेड मैककॉय - 6/17
2. वनिन्दू हसारंगा - 4/9
3. मिचेल सेंटनेर - 4/11
4. डेरेन सेमी - 4/16
5. मोहम्मद आसिफ - 4/18
ये थे टी20 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ (top-5 bowler with best bowling figures against india in t20i) जिसमे पहला नाम वेस्टइंडीज के obed mccoy का है जिन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें